Umbrella Academy Season 4 Release Date: तीन सीजन के बाद अब हाजिर है 'अम्ब्रेला एकेडमी' का सीजन 4. अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4 का दर्शकों को इंतजार था. अब इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है. इसका टीजर ट्रेलर भी कुछ दिनों पहले जारी कर दिया गया था. वहीं इस वेब सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. साथ ही आप जानेंगे कि इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4'
'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4' वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इसके लिए मेकर्स ने कमर कस ली है. इस सीरीज के तीसरे सीजन के अंत में कई लूप और सवालों का जवाब नहीं मिला था. इनका जवाब फैंस को चौथे सीजन में जरूर मिलेगा जिसका वे इंतजार कर रहे हैं.
नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया टीजर ट्रेलर
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में यूट्यूब पर इस वेब सीरीज का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 30 मई को नेटफ्लिक्स के यूट्यब चैनल पर रिलीज किए गए टीजर ट्रेलर को 23 लाख से भी अधिक व्यूज मिले है. इस हिट टाइम ट्रैवलिंग ड्रामा के टीजर ट्रेलर को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कब रिलीज होगा 'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4'
अब बात करते है इसकी रिलीज डेट की. मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो 'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4' इस साल 8 अगस्त को रिलीज हो सकता है. इसे मेकर्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने वाले हैं.
नेटफ्लिक्स की सबसे फेमस फ्रैंचाइजी में से एक है अम्ब्रेला एकेडमी
अम्ब्रेला एकेडमी के हर सीजन को फैंस ने काफी प्यार दिया है. इसे दुनियाभर में काफी सराहा गया है. वहीं भारत में भी इस वेब सीरीज ने दर्शकों का दिल जीता है. टीजर ट्रेलर देखने के बाद फैंस उम्मीद जता रहे है कि इसका चौथा सीजन भी हर सीजन की तरह ओटीटी पर अपने जलवे बिखेरेगा.
क्या है 'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4' की स्टारकास्ट ?
'अम्ब्रेला एकेडमी सीजन 4' कई सितारों से सजी वेब सीरीज है. इसमें अहम रोल में डेविड कास्टानेडा, एमी रेवर-लैम्पमैन, रॉबर्ट शीहान, इलियट पेज, टॉम हॉपर और एडन गैलाघेर नजर आने वाले हैं. इसका निर्माण स्टीव ब्लैकमैन और निर्देशन जेरेमी स्लेटर ने किया है.
कब रिलीज हुआ था 'अम्ब्रेला एकेडमी' का पहला सीजन
'अम्ब्रेला एकेडमी' अमेरिकन वेब सीरीज है. इसका पहला सीजन मेकर्स ने 15 फरवरी 2019 को रिलीज किया था. इसकी सफलता को देखते हुए दूसरा सीजन 1 जुलाई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर आया था. वहीं तीसरा सीजन 22 जून, 2022 को नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया गया था.