Films Available On OTT Platform: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) दुनियाभर में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने के लिए मशहूर है लेकिन इस इंडस्ट्री में बहुत सी ऐसी भी फिल्में (Films) सामने आ चुकी हैं जो अपने इंटिमेट्स सीन की वजह से कभी भी दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर रिलीज ही न हो सकी.
'अनफ्रीडम (Unfreedom)'
साल 2014 में आई राज अमित कुमार के डाएरेक्शन में बनी 'अनफ्रीडम' आज भी बैन है. इस फिल्म को इसके अंदर मौजूद इंटिमेट्स सीन की वजह से बैन कर दिया गया था. होमोसेक्सुएल्टी पर बेस इस फिल्म में दो लड़कियों की आपस में मोहब्बत की कहानी दिखाई गई है. हालांकी दर्शक इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'एंग्री इंडियन गॉडेस (Angry Indian Goddesses)'
पान नालिन की इस फिल्म का ट्रेलर आते ही विरोध होना शुरु हो गया है. फिल्म के बहुत सारे सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने एतराज कर उन्हें कट किया जिसके बाद फिल्म को बनाने वालों ने इसे रिलीज करने से ही इनकार कर दिया. 'एंग्री इंडियन गॉडेस' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
'गारबेज (Garbage)'
इस फिल्म में रामी नाम की एक लड़की एमएमएस वीडियो लीक हो जाता है और उसी के इर्द-गिर्द फिल्म की स्टोरी चलती है. इस फिल्म को भी इसमें मौजूद बहुत से इंटिमेट्स सीन को लेकर बैन कर दिया गया था. बैन के बाद मेकर्स ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया.
'लोएव (Loev)'
होमोसेक्सुएल्टी पर बेस 'लोएव' को भी फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता है. दरअसल इस फिल्म में दो लड़को की एक दूसरे के साथ लव स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म के बैन की वजह से इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया.
'पांच (Paanch)'
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डाएरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हमेशा से बहुत ही अलग टाइप की फिल्में बनाने के लिए जानें जाते है. साल 2003 में उनकी इस पहली फिल्म'पांच' को भी बैन किया गया और दर्शक उनकी इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix(, अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और हॉटस्टार (Hotstar) पर लिया जा सकता है.
'कॉमेडी में मास्टर होना बहुत बड़ी बात है' अपने रोल को लेकर विक्की कौशल ने किया खुलासा