31 मार्च को United Kacche और Gaslight के साथ ये सीरीज और मूवी ओटीटी पर देंगी दस्तक
New Release on OTT: ओटीटी व्यूअर्स के लिए 31 मार्च को कॉमेडी, मिस्ट्री और फैंटेसी से भरी हुई कई बेहतरीन सीरीज और मूवीज रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
![31 मार्च को United Kacche और Gaslight के साथ ये सीरीज और मूवी ओटीटी पर देंगी दस्तक United Kacche to Gaslight and others Movies and Series Release to 31 March on OTT Platform Hotstar Zee5 Netflix And Prime Video 31 मार्च को United Kacche और Gaslight के साथ ये सीरीज और मूवी ओटीटी पर देंगी दस्तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/2dce5ecc3114de93ebf74c8b24d801401680007407456462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Upcoming Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मूवीज (Movies) और वेबसीरीज (Web Series) का इंतजार करने वाले तमाम व्यूअर्स (Viewers) के लिए आने वाली 31 मार्च बहुत ही शानदार रहने वाली है. इस दिन व्यूअर्स को कॉमेडी, मिस्ट्री, थ्रिलर के साथ फैंटेसी की जबरदस्त डोज मिलने वाली है. मार्च की आखिरी तारीक को ओटीटी (OTT) पर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की 'यूनाइटेड कच्चे (United Kacche)' से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'गैसलाइट (Gaslight)' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
'यूनाइटेड कच्चे (United Kacche)'
सुनील ग्रोवर स्टारर इस वेबसीरीज ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सीरीज का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरीज में एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया जाएगा जो एक बेहतर लाइफ की तलाश में इंग्लैंड जाता है, जहां पर उसे उसके जैसे कई और लोग मिलते हैं. 'यूनाइटेड कच्चे को 31 मार्च को जी5 पर रिलीज किया जाएगा.
'द पावर (The Power)'
फैंटेसी और थ्रिलर को पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज बहुत ही शानदार रहने वाली है. इस वेबसीरीज का व्यूअर्स काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. अब आने वाली 31 मार्च को ओटीटी व्यूअर्स के लिए इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
'मर्डर मिस्ट्री 2 (Murder Mystery 2)'
इस सीरीज में दर्शको को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कॉमेडी और मिस्ट्री का मजा मिलेगा. ओटीटी व्यूअर्स इस वेबसीरीज का मजा 31 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा पाएंगे.
'गैसलाइट (Gaslight)'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर इस मूवी का भा दर्शकों का काफी दिनों से इंतजार है. इस फिल्म में ओटीटी (OTT) व्यूअर्स को मिस्ट्री के साथ थ्रिलिंग का मजा मिलने वाला है. पवन क्रिपलानी के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी को 31 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज किया जाएगा.
जानें 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड' के 'बादशाह अकबर' नसीरुद्दीन शाह कितनी दौलत के हैं मालिक?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)