Urfi Javed Responds To BJP Leader: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सुर्खियों में है. कई दिग्गज नेताओं से लेकर सेलेब्स तक इस अभियान को सपोर्ट कर चुके हैं. राहुल गांधी इस कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर एक शहर से दूसरे शहर पैदल चल रहे हैं. अब एक बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी है. हालांकि, इस पर उर्फी ने भी बीजेपी कार्यकर्ता को करारा जवाब दिया है, जो काफी चर्चा में है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने उर्फी जावेद से की राहुल गांधी की तुलना
बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश देसाई ने राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर ट्वीट किया, 'अगर ठंड में एक टी-शर्ट पहनने की वजह से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने लायक हो सकता है, तो फिर उर्फी जावेद तो अमेरिका की राष्ट्रपति होनी चाहिए'. इसके साथ ही दिनेश ने लॉफिंग इमोजी भी बनाई है. अब इस ट्वीट पर उर्फी जावेद भी कैसे चुप रहती, उन्होंने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए दिनेश देसाई को जमकर खरी-खोटी सुना दी.
उर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब
उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर दिनेश देसाई के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये आपके पॉलिटिशियंस हैं? कुछ बेहतर करिए. अपने पॉइंट को साबित करने के लिए आप महिला की बेइज्जती कर रहे हो. हम इनसे सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते हैं'.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बीते दिनों उर्फी जावेद को एक शख्स ने रेप और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उर्फी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं, पुलिस ने उर्फी को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गोरेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय थोपटे (Dattatraya Thopte) ने बताया कि कुछ दिनों पहले ब्रोकर नवीन गिरी ने उर्फी को वॉट्सऐप के जरिए रेप और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को बिहार से अरेस्ट कर लिया है.
उर्फी जावेद को फोन पर दे रहा था धमकी
नवीन गिरी, उर्फी जावेद को हर बार नए-नए नंबरों से फोन करके धमकियां देता था. पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं 354,(A), 354 (D),509,506 लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी को जेल कस्टडी में भेज दिया गया है.