Vaani Kapoor OTT: बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर कमाल दिखाएंगी वाणी कपूर, यशराज की इस वेब सीरीज से करेंगी डेब्यू
Mandala Murders: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी कमाल दिखाएंगी. इस बीच वाणी कपूर ने अपने ओटीटी डेब्यू तो लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है.
Vaani Kapoor Mandala Murders: हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अपनी कमाल की अदाकारी के लिए काफी फेमस हैं. फैंस वाणी कपूर को फिल्मों में देखना काफी पसंद करते हैं. इस बीच अब वाणी कपूर के चाहने वालों को फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी उनकी अदाकारी का जलवा देखने को मिलेगा. क्योंकि राम नवमी के शुभ अवसर पर वाणी ने अपनी पहली वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' (Mandala Murders) का एलान कर दिया है. जिसके जरिए वाणी कपूर सिल्वर स्क्रीन के बाद ओटीटी पर भी धूम मचाती हुईं नजर आएंगी.
ओटीटी पर डेब्यू करेंगे वाणी कपूर
अपने फिल्मी करियर में 'शुद्ध देसी रोमांस, वॉर और शमशेरा' जैसी शानदार फिल्में करने वालीं वाणी कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. गुरुवार को वाणी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. वाणी का ये पोस्ट उनकी पहली वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर है. इस पोस्ट में वाणी का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं. दूसरी तरफ वाणी कपूर के माथे पर बैंडेज लगी हुई भी नजर आ रही हैं.
इस फोटो के कैप्शन पर वाणी कपूर ने लिखा है कि- 'अपने पहले डेब्यू ओटीटी शो के जरिए किल करने आ रही हूं. यशराज एंटरटेनमेंट की नई सीरीज मंडाला मर्डर्स का निर्देशन करने के लिए रोमांचित- एक गंभीर अपराध थ्रिलर जो आपको सोच में रखेगा.' इस तरह से वाणी कपूर ने अपने ओटीटी डेब्यू का एलान किया है.
View this post on Instagram
इस डायरेक्टर ने किया 'मंडाला मर्डर्स' का डायरेक्शन
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की आने वाली वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' के डायरेक्शन की बागडोर मशहूर फिल्ममेकर गोपी पुथरन ने संभाली है. इससे पहले गोपी बॉलीवुड की सुपरस्टार रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म मर्दानी 2 को भी बना चुके हैं. ऐसे ये साफ कहा जा सकता है कि मंडाला मर्डर्स (Mandala Murders)में थ्रिलर और रोमांच हाई लेवल पर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश