Best Crime Fiction Of Bollywood On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से व्यूवर्स हिंदी क्राइम फिक्शन (Hindi Crime Fiction) फिल्मों के लवर्स होते हैं. ऐसे ही दर्शकों के लिए हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में भी एक से बढ़कर एक जबरदस्त क्राइम फिक्शन मूवीज बन चुकी हैं. क्राइम फिक्शन मूवीज को पसंद करने वाले तमाम ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'वास्तव: द रिएलिटी (Vaastav: The Reality)' से लेकर 'सत्या (Satya)' तक इन शानदार क्राइम फिल्मों (Crime Movies) का घर में बैठकर लुत्फ उठा सकते हैं.


'वास्तव: द रिएलिटी (Vaastav: The Reality)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद महेश मांझेकर के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में संजू बाबा ने 'रघु भाई' बनकर धमाल मचा दिया था. इस मूवी में बहुत ही शानदार तरीके से मुम्बई अंडरवर्ल्ड और नेताओं के रिलेशन को दिखाया गया है. आईएमडीबी ने इसे 8 की रेटिंग से नवाजा है.


'कंपनी (Company)'


आईएमडीबी से 8 की रेटिंग लेने वाली इस मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से अंडरवर्ल्ड की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में अजय देवगन और विवेक ओबेराय के काम को काफी पसंद किया गया. क्राइम फिल्मों के लवर्स इसे जी 5 पर देख सकते हैं.


'डी (D)'


रणदीप हुड्डा स्टारर इस मूवी में एक मैकेनिक के क्राइम वर्ल्ड में फसने की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. आईएमडीबी से 6.8 की रेटिंग ले चुकी इस मूवी को व्यूवर्स फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'सरकार (Sarkar)'


इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 'सुभाष नागरे' का रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों ने दबाकर प्यार दिया था. प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी को आईएमडीबी ने 7.6 की रेटिंग दी है.


'सत्या (Satya)'


ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म सोनीलिव (SonyLiv) पर अवेलेबल इस शानदार क्राइम फिक्शन फिल्म (Crime Fiction Movie) ने रिलीज के बाद तहलका मचा दिया था. मूवी में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की जबरदस्त एक्टिंग (Acting) ने दर्शकों (Viewers) को मंत्र मुग्ध कर दिया था. आईएडीबी (Imdb) ने इसे 8.3 की रेटिंग दी हुई है.


इस क्राइम फिक्शन में Aishwarya Rai ने विलेन बन कर दिया था धमाका, मूवी देखें इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर