Kantara Song In OTT Version: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कंतारा' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दर्शकों (Viewers) का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ये फिल्म रिलीज के इतने दिन बाद भी सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल 'कंतारा (Kantara)' अपने थीम थीम सॉन्ग 'वराह रूपम (Varaha Roopam)' को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. इस गाने (Song) को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है.


गाने को लेकर न्यू अपडेट


दर्शकों को 'कंतारा' के साथ फिल्म का थीम सॉन्ग 'वराह रूपम' भी बहुत पसंद आया. हालांकि ये गाना थिएटर में कॉपीराइट की वजह से फिल्म में शामिल नहीं किया गया था. अब इसी बीच इस बात की खबर आई है कि एक बार फिर से कॉपीराइट के कारण ये गाना ओटीटी वर्जन (OTT Version) में भी नहीं शामिल किया गया है. ये गाना इन दिनों कानूनी पचड़े में फसा हुआ है.


कानूनी प्राबलम से सामना


फिल्म के मेकर्स को पिछले साल से ही इस गाने को लेकर कानूनी प्राबलम्स का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ने खुद इस बात को कुबूल किया था कि ये गाना 'थाईकुदम ब्रिज' के 'नवरसम' सॉन्ग से इन्सपायर है. इसी बात को कोर्ट ने कॉपीराइट कानूनों के खिलाफ सबूत मान लिया था. आपको बता दें कि कॉपीराइट एक्टर 1957 के सेक्शन 64 लिटरेरी चोरी के संबध डॉक्यूमेंट को जब्त करने का आर्डर दिया. कोर्ट के इसी ऑर्डर के बाद फिल्म के थीम सॉन्ग को पहले थिएटर और अब ओटीटी वर्जन में न शामिल किए जाने का आदेश दिया.


कोर्ट का ऑर्डर


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि अब 4 मई तक फाइनल रिपोर्ट सबमिट करनी है. हालांकि अभी तक 'कंतारा (Kantara)' टीम की तरफ से लेटेस्ट अपडेट सामने नहीं आया है.


'सत्या' के साथ इन मूवीज में दिखाया जा चुका है क्रिमिनल्स का अंत, OTT पर मौजूद हैं वो फिल्में