The Upcoming Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए फरवरी का आखिरी हफ्ता बहुत ही धमाकेदार रहने वाला है. इस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर साउथ की शानदार फिल्म 'वरिसू (Varisu)' से लेकर 'आउटर बैंक सीजन 3 (Outer Bank Season 3)' के साथ ये बेहतरीन फिल्में (Movies) और सीरीज (Series) ओटीटी (OTT) पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. व्यूअर्स को इन नई रिलीज (New Release) का काफी दिनों से इंतजार है.


'वरिसू (Varisu)'


फिल्मी पर्दे पर 11 जनवरी 2023 को रिलीज हुई साउथ स्टार विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर 'वरिसू' का ओटीटी व्यूअर्स काफी दिनों से वेट कर रहे थे. थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म 22 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो अपना जलवा दिखाना शुरू करेगी. व्यूअर्स इसके ओटीटी रिलीज से काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


'द स्ट्रेस (The Strays)'  


थ्रिलर फिल्मों के लवर्स के लिए ये मूवी ओटीटी पर बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. फिल्म की स्टोरी एक मिडिल क्लास औरत की है लेकिन धीरे-धीरे उसकी लाइफ बदलने लगती है. व्यूअर्स के लिए इस शानदार फिल्म को 22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


'त्रिपटिच (Triptych)'


सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई 'त्रिपटिच' भी इस हफ्ते ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो गई है. व्यूअर्स के लिए 'त्रिपटिच' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 फरवरी को रिलीज किया जाने वाला है.


'ए क्यूट प्लेस पार्ट 2 (A Quiet Place Part 2)'


हॉरर फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए ये बहुत ही बेहतरीन मूवी रहने वाली है. इस फिल्म का पहला पार्ट पहले ही धूम मचा चुका है. इस बेहतरीन मूवी को दर्शकों के लिए 24 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.


'आउटर बैंक सीजन 3 (Outer Bank Season 3)'


मिस्ट्री से भरी हुई इस सीरीज (Series) के दो सीजन पहले ही दर्शकों (Viewers) का दिल जीत चुके हैं. अब इसके तीसरे सीजन को 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा.


इस फिल्म में दिलों की धड़कन माधुरी दीक्षित ने एक बड़े एक्टर के साथ पार कर दी थीं सारी हदें, यहां देखें ये मूवी