Varun Dhawan Bhediya: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से फैंस के दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी हालिया रिलीज 'भेड़िया' को लेकर ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में छाए हुए हैं.



फिल्म में उनके वेयरवुल्फ के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है लेकिन इस टॉपिक पर बनी ये कोई पहली फिल्म नहीं है. वरुण धवन की 'भेड़िया (Bhediya)' से पहले भी इस जोनरा पर कई बेहतरीन वेब सीरीज (Web Series) और शो (Show) बन चुके हैं और जिनका मजा फैंस घर बैठे भी उठा सकते हैं.


'टीन वुल्फ (Teen Wolf)'


'टीन वुल्फ' वेयरवुल्फ सबजेक्ट पर बना एक बहुत ही शानदार शो है जिसकी कहानी दसवीं में पढ़ने वाले एक टीनेजर बाय के इर्द-गिर्द घूमती है. वेयरवुल्फ जोनरा को पसंद करने वाले इस शो का मजा घर बैठे नेटफ्लिक्स पर उठा सकते है.


'लेगेसीज (Legacies)'


वेयरवुल्फ को पसंद करने वालों के लिए 'लेगेसीज' भी एक बहुत ही शानदार सीरीज है. नेटफिल्क्स की इस सीरीज में बहुत ही खतरनाक वेयरवुल्फ, चुड़ैलों के साथ पिशाचों को भी कहानी को दिखाया गया है.


'द ऑर्डर (The Order)'


नेटफिल्क्स (Netflix) पर मौजूद 'द ऑर्डर' भी इसी कड़ी का एक बेहतरीन हिस्सा है. इसमें एक सीक्रेट वर्ल्ड दिखाया गया है कि जिसमें एक स्टूडेंट एक ऑर्डर मानने के लिए उस सीक्रेट वर्ल्ड में चला जाता है और जहां पर वेयलवुल्फ और काले जादू के माहिरों के बीच जंग चल रही होती है.


'ट्रू ब्लड (True Blood)'


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) की इस मशहूर सीरीज 'ट्रू ब्लड (True Blood)' में एक ऐसी लड़की की स्टोरी दिखाई गई है जो कि वैम्पायर के पास आ जाती है और उनके पास आते ही लड़की की जिंदगी में अजीब-तरीन चीजें होना शुरु हो जाती हैं.


Year Ender 2022: तो कार्तिक आर्यन और कुणाल खेमू के साथ इन एक्टर्स ने मचाया ओटीटी पर धमाल, देखें पूरी लिस्ट