OTT Release: ओटीटी पर अब रिलीज होंगी 'भेड़िया और विक्रम वेधा,' जानिए कब और कहां देखें?
Bhediya Ott Release: सुपरस्टार वरुण धवन की भेड़िया और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा अभी तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हुईं हैं. इस बीच अब इन फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Bhediya-Vikram Vedha Ott Release: हिंदी सिनेमा के दो सुपस्टार्स का जिक्र किया जाए तो उसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम जरूर शामिल होगा. बीते साल वरुण धवन की 'भेड़िया' (Bhediya) और ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' (Vikram-Vedha) फिल्म रिलीज हुईं थी. हालांकि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. रिलीज के करीब 6 महीने के बाद भी ये फिल्में अभी तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई हैं. लेकिन अब 'भेड़िया' और 'विक्रम वेधा' की ओटीटी रिलीज को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'भेड़िया'
टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' और ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सबसे पहले बात करें वरुण धवन और बी टाउन सुपरस्टार कृति सेनन की भेड़िया के बारे में तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि उम्मीद के हिसाब से भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई.
लेकिन अगर आपने अभी तक फिल्म भेड़िया को नहीं देखा है तो अब रेडी हो जाएं. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाली 21 अप्रैल को वरुण धवन की भेड़िया ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होंगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस मामले की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
'विक्रम-वेधा' की ओटीटी रिलीज का भी इंतजार होगा खत्म
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर 'विक्रम-वेधा' बीते साल सितंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दो मेगा सुपरस्टार्स की इस फिल्म को लेकर अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी उम्मीद थी. लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. गौर करें विक्रम-वेधा (Vikram-Vedha) की ओटीटी रिलीज के बारे में तो टेल्ली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार 8 मई को ये फिल्म भी जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan