OTT Release Next Week: ओटीटी दर्शकों को हर हफ्ते नई फिल्मों (Films) और वेब सीरीज (Web Series) का बेसब्री से इंतजार रहता है कि इस हफ्ते कौन से प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले है. ओटीटी को पसंद करने वालों के लिए क्रिसमस (Christmas) के बाद का हफ्ता भी बहुत ही खास होने वाला है. ओटीटी फैंस के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स अगले हफ्ते ओटीटी (OTT) पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


'ट्रीसन (Treason)'


ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार 'ट्रीसन' का फैंस को काफी दिन से इंतजार है. इस बेहतरीन सीरीज में फैंस को एक अलग ही मजा आने वाला है. ओटीटी दर्शक इस सीरीज का मजा 26 दिसंबर से ले सकेंगे.


'सेवन वुमेन अ मर्डर (7 Women and a Murder)'


इस क्राइम सीरीज का दर्शकों को बहुत दिन से वेट है. इस सीरीज को Alessandro Genovesi जैसे शानदार डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है. ओटीटी दर्शकों के लिए  इस वेब सीरीज को 28 दिसंब को स्ट्रीम किया जाएगा.


'राइज ऑफ एम्पायर: सीजन 2 (Rise of Empires S2: Ottoman)'


नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए तैयार यह हिस्टोरिकल सीजन 29 दिसंबर को पूरी तरह से ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस सीरीज में ओटोमन सुल्तान मेहमद सेकण्ड के बारे में बताया जाएगा कि किस तरह से उसने तमाम चीजों को टेकओवर किया. इस सीजन के जरिए एक बार फिर से तर्किश इतिहास की झलक देखने को मिलेगी.


'भेड़िया (Bhediya)'


फिल्मी पर्दे पर 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'भेड़िया (Bhediya)' अब पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है. फैंस इस फिल्म का मजा 30 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर ले सकेंगे. वरुण धवन की इस फिल्म का दर्शकों को ओटीटी पर काफी वक्त से इंतजार था.


Year Ender 2022: 'मिस मार्वल' से लेकर 'द बियर' तक इन शोज ने मचाया धमाल, ये रही पूरी लिस्ट