Varun Dhawan In Citadel: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) हिंदी सिनेमा के अलावा अब अमेजॉन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) की साइंस-फिक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ में भी नजर आने वाले हैं. इस सीरीज के इंडियन वर्जन के जरिए वरुण ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. रुसो ब्रदर्स ने सोशल मीडिया पर वरुण के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया है.


वरुण धवन को देख खुशी से झूम उठी पब्लिक
रुसो ब्रदर्स ने 'सिटाडेल के इंडियन वर्जन (Citadel Indian Version)' से वरुण धवन का लुक शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इस लुक में वरुण काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं. उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रुसो ब्रदर्स ने वरुण का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही हैं कि हम आपके लिए 'सिटाडेल यूनिवर्स' का इंडियन इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं. यह एक लोकल ओरिजिनल स्पाई सीरीज होगी, जिसकी शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी."






'सिटाडेल' काफी हैंडसम लगे वरुण धवन
तस्वीर में वरुण काफी हैंडसम और चार्मिंग लुक में नजर आ रहे हैं. काले रंग की टी-शर्ट और भूरे रंग की जैकेट पहने वह शानदार लग दिखाई दे रहे हैं. वेब सीरीज़ 'हिट', 'द फैमिली मैन' से नामित राज और डीके इस शो में बतौर निर्देशक के रूप में काम करेंगे. वरुण की इस सीरीज की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी. 




'रुसो ब्रदर्स' की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर वरुण धवनके फैंस खुशी जाहिर करने लगे.  फैंस के अलावा वरुण धवन की को-स्टार आलिया भट्ट ने पोस्ट शेयर करके खुशी जाहिर की है. आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ये बहुत बड़ा है,किलिंग इट गायज.' साथ ही फायर इमोजी पोस्ट की. वहीं  जाह्नवी कपूर ने भी वरुण को स्पेशल फील कराने के लिए अपने-अपने इंस्टाग्राम पर उनके 'सिटाडेल' लुक फायर इमोजी के साथ शेयर किया.

 


यह भी पढ़ें- 'दीपिका पादुकोण मुसलमान लेडी है... ' 'पठान' विवाद के बीच अब ये कैसा वीडियो हो रहा वायरल, देखकर सिर पकड़ लेंगे