The Archies से वेदांग रैना ने बटोरी लाइमलाइट, एक्टिंग की हो रही तारीफ, लोगे बोले- 'ये तो दूसरा रणवीर सिंह है'
The Archies: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा नजर आए हैं. लेकिन फिल्म में वेदांग रैना ने अपनी एक्टिंग से सारी लाइमलाइट चुरा ली है.
![The Archies से वेदांग रैना ने बटोरी लाइमलाइट, एक्टिंग की हो रही तारीफ, लोगे बोले- 'ये तो दूसरा रणवीर सिंह है' Vedang Raina Shines In The Archies Netizens called him young version of ranveer singh The Archies से वेदांग रैना ने बटोरी लाइमलाइट, एक्टिंग की हो रही तारीफ, लोगे बोले- 'ये तो दूसरा रणवीर सिंह है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/aac0f4937052ffeb992f675c7539f2811702109257722646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Archies: बॉलीवुड की जाने मानी फिल्म मेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिक्स रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म में पॉपुलर स्टारकिड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. लेकिन इस फिल्म में एक और एक्टर ऐसा ही जिसकी खूब चर्चे हो रहे हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि वेदांग रैना है.
द आर्चीज में छाए वेदांग रैना
जी हां. वेदांग रैना ने फिल्म में अपनी एक्टिंग और वाइब से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रहा है. फिल्म में उन्होंने अपने किरदार रेगी मेंटल को इस तरह निभाया है कि हर कोई उन पर फिदा हो गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर वेदांग की तारीफ कर रहे है. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो वेदांग को छोटा रणवीर सिंह ही बता दिया है.
वेदांग रैना को यूजर ने बताया छोटा रणवीर सिंह
एक यूजर ने लिखा- 'क्या मैं सिर्फ अकेला हूं जिसे वेदांग छोटा रणवीर सिंह लगा.' एक यूजर ने लिखा- 'द आर्चीज में अगर कोई उभर कर आया है तो वो वेदांग रैना है'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'वेदांग रैना बहुत क्यूट है'.
am i the only person who thinks vedang raina in the archies looks like a young version of ranveer singh, he’s extremely FINE hello !!!
— aish (@aishpshh) December 8, 2023
the only one that stood out to be in #TheArchies was Vedang Raina
— 🇵🇸 (@farah_nawar9) December 8, 2023
I am so happy his next is with alia and I hope he gets more opportunities cause he has potential in him to make it big
the only one that stood out to be in #TheArchies was Vedang Raina
— 🇵🇸 (@farah_nawar9) December 8, 2023
I am so happy his next is with alia and I hope he gets more opportunities cause he has potential in him to make it big
बता दें कि, 'द आर्चीज' 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया है. फिल्म में वेदांग रैना और मिहिर आहुजा भी नजर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)