Vicky Kaushal 5 underrated films: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 Underrated फिल्में
Vicky Kaushal 5 underrated films: अगर आप भी विक्की कौशल के डायहार्ट फैन हैं, तो आज हम आपको उनकी कई ऐसी अंडररेटेड फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें आप उनके बेहतरीन अभिनय के दीवाने हो जाएंगे.
![Vicky Kaushal 5 underrated films: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 Underrated फिल्में Vicky Kaushal 5 underrated films available on ott from luv shuv tey chicken to juban Vicky Kaushal 5 underrated films: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 Underrated फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/774c6a2292eedd90cedd848cea4c733d1697209447711851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal 5 underrated films: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है जिसमें विक्की के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. विक्की कौशल एक इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल के किरदार में खूब जच रहे हैं. इससे पहले भी कई सारी फिल्मों में विक्की ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
वहीं अगर आप भी विक्की कौशल ने डायहार्ट फैन हैं, तो आज हम आपको उनकी कई ऐसी अंडररेटेड फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें आप उनके बेहतरीन अभिनय के दीवाने हो जाएंगे. आप घर बैठे-बैठे आराम से मजे में देख सकते हैं. इनमें से कई फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं.
लव शव ते चिकल खुरााना
इस लिस्ट में पहला नाम 'लव शव ते चिकल खुरााना' का आता है. साल 2012 में आई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से खूब पसंद किया गया था. इसे आप नेटप्लिक्स पर देख सकते हैं.
जुबान
विक्की कौशल की फिल्म जुबान भी बेहतरीन हैं, जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लव पर स्क्वायर फीट
साल 2018 में आई 'लव पर स्क्वायर फीट' विक्की कौशल की एक रोम-कॉम फिल्म है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
बॉम्बे वेलवेट
बॉम्बे वेलवेट ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन फिल्म में विक्की कौशल ने अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. यह फिल्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
गिक आउट
वहीं विक्की कौशल की एक शॉट फिल्म भी यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिसका नाम 'गिक आउट' है. इस फिल्म में एक्टर के अभिनय को देखकर आपका दिमाल हिल जाएगा. इस फिल्म को विक्की ने अपने करियर के शुरुआती दौर में किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)