इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Govinda Naam Mera, करण जौहर ने उठाया विक्की कौशल के किरदार से पर्दा
Vicky Kaushal Film Govinda Naam Mera: विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा नाम मेरा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
![इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Govinda Naam Mera, करण जौहर ने उठाया विक्की कौशल के किरदार से पर्दा vicky kaushal film Govinda Naam Mera will release on Disney plus Hotstar karan johar shares post इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Govinda Naam Mera, करण जौहर ने उठाया विक्की कौशल के किरदार से पर्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/dbe238264fd38e2a217af85101c511e91668578843369431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Naam Mera Will Release On Ott: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. फिल्मी पर्दे पर उन्होंने तमाम किरदार निभाए हैं और हर किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से जान फूंकी है. अब फैंस को इंतजार है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का. इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी गोविंदा नाम मेरा
करण जौहर ने विक्की के साथ चर्चा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है, साथ ही विक्की का किरदार फिल्म में कैसा होगा इस का खुलासा करते नजर आ रहे हैं. 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म किस दिन स्ट्रीम होने जा रही है इसकी ऐलान होना अभी बाकी है. करण जौहर ने विक्की के साथ चर्चा करते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके किरदार के साथ फिल्म की क्या कहानी होगी इसकी की जानकारी दी है.
View this post on Instagram
विक्की कौशल फिल्म में निभाएंगे डांसर का रोल
'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल एक डांसर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनकी पत्नी के अलावा एक प्रेमिका भी होंगी. अपने घर को पाने के लिए गोविंदा का जमकर संघर्ष फिल्म में देखने को मिलेगा. कई लोगों को ये लग रहा था कि ये फिल्म बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बायोपिक है जिसको इस वीडियो में करण जौहर साफ करते दिखाई दे रहे हैं कि ये एक मामूली से डांसर के संघर्ष की कहानी है ना की गोविंदा की बायोपिक.
बता दें, भूमिका पेडनेकर और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं. वहीं करण जौहर के इस वीडियो ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. खैर अब बेसब्री से इंतजार है कि ये फिल्म किस दिन ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्या फ्लॉप रीमेक के ट्रेंड को तोड़ पाएगी अजय देवगन ‘दृश्यम 2’? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीटे हैं इन फिल्मों के सीक्वल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)