Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release: अपनी पिछली रिलीज ‘स्त्री 2’ की ऐतिहासिक सफलता को एंजॉय करने के बाद बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव अपनी नई फिल्म, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ फैंस को एक बार फिर एंटरटनेमेंट की डोज देने के लिए सिनेमाघरों में लौट आए हैं. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस में काफी क्रेज है. वहीं ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और क्रिटिक्स और ऑडियंस से इससे पॉजिटिव रिव्यू मिला है. इसी के साथ फैंस ये जानने के लिए भी बेचैन हो रहे हैं कि थिएट्रिकल रिलीज के बाद ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
लव, कॉमेडी और दिलचस्प ट्विस्ट के एक्साइटिंग ब्लेंड वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ अपने यूनिक प्लॉट और अच्छी परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. जैसे-जैसे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ रही है तो कई लोग ओटीटी प्लेटफार्मों पर इसकी रिलीज के बारे में अपडेट जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Expected OTT Release)
filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, नवंबर के आखिरी हफ्ते में या फिर दिसंबर के फर्स्ट वीक में ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंस आने का इंतजार है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की स्टार कास्ट और कहानी
1997 में सेट की गई ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी न्यूली वेड कपल विक्की (राजकुमार राव द्वारा अभिनीत) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द गिर्द घूमती है.
ये जोड़ी एक याद के तौर पर अपनी सुहागरात की वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लेते हैं हालांकि, जब कोई वीडियो सीडी चुरा लेता है तो हड़कंप मच जाता है. इसके बाद फिल्म में कई हंसाने वाले ट्विस्ट आते हैं जो लोट-पोट कर देते हैं.
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. वही स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तल्सानिया, अर्चना पूरण सिंह और राकेश बेदी ने अहम रोल प्ले किया है.