हो जाइए रेडी... आने वाला वीक पर OTT देने जा रहा है व्यूवर्स को ये धमाकेदार गिफ्ट्स
Upcoming Release On OTT: आने वाला वीक में 'प्लेग्राउंड सीजन 2' से लेकर 'टेस्ट सीजन 2' तक ये नई रिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
The New Release On OTT: ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) को हर आने वाले हफ्ते में नई रिलीज का दिल से इंतजार रहता है. आने वाला नया वीक (New Week) ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काफी शानदार होने वाला है. इस आने वाले वीक में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर 'प्लेग्राउंड सीजन 2 (Playground Season 2)' के साथ 'टेस्ट सीजन 2 (Test Season 2)' जैसे बेहतरीन ड्रामे और डॉक्यूमेंट्री (Documentary) रिलीज के लिए तैयार हैं.
'विकिंग्स वल्लाह सीजन 2 (Vikings Valhalla Season 2)'
ओटीटी पर हिस्टोरिकल ड्रामें को पसंद करने वालों के लिए आने वाले वीक में 'विकिंग्स वल्लाह सीजन 2' बहुत अच्छा ऑप्शन रहने वाला है. इस सीरीज में बहादुरी की जबरदस्त दास्तान देखने को मिलने वाली है. ओटीटी व्यूवर्स इस बेहतरीन हिस्टोरिकल ड्रामें को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी से देख सकते हैं.
'प्लेग्राउंड सीजन 2 (Playground Season 2)'
'प्लेग्राउंड सीजन वन' के हिट होने के ही बाद से इसे पसंद करने वाले इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से वेट कर रहे हैं. हालांकि अब दर्शकों का इंतजार आने वाली 11 जनवरी को खत्म हो जाएगा. इस शानदार गेमिंग सीजन का मजा इसे लाइक करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकेंगे. इस शानदार सीजन में कई तरह के गेम्स को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया जाता है.
'ट्रायल बाई फॉयर (Trial By Fire)'
इस ड्रामें के जरिए बॉलीवुड के बहुत ही शानदार एक्टर माने जाने वाले अभय देओल उपहार सिनेमा में लगी आग की स्टोरी को दिखाने के लिए तैयार हैं. अभय देओल की 'ट्रायल बाई फॉयर' को 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
'स्काई रोजो सीजन 3 (Sky Rojo Season 3)'
इस शानदार क्राइम एक्शन के दो सीजन पहले ही दर्शकों का दिल लूट चुके हैं. अब एक बार फिर से 13 जनवरी को इसका तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार हो गया है.
'टेस्ट सीजन 2 (Test Season 2)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर डॉक्यूमेंट्री (Documentary) देखने वालों के लिए भी आने वाला वीक बहुत बेहतरीन रहने वाला है. आपको बता दें कि इस नए वीक पर हिट हो चुकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'टेस्ट सीजन' का दूसरा पार्ट 13 जनवरी को प्राइम (Prime) पर रिलीज किया जाएगा.