Vikram Vedha Release On OTT: ओटीटी व्यूअर्स हर दिन नई रिलीज (New Release) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मई का ये वीक दर्शकों (Viewers) के लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है. इस हफ्ते कई मूवीज और सीरीज के साथ 'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक्शन-थ्रिलर (Action-Thriller) से लबरेज ये मूवी (Movie) से दर्शकों को एंटरटेनमेंट (Entertanment) की जबरदस्त डोज देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


व्यूअर्स को था काफी दिनों से वेट


एक्शन से भरी हुई इस मूवी का व्यूअर्स को काफी दिनों से वेट था. आए दिन इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की खबरें आती रहती थी. उसी टाइम से फैंस इस साउथ रिमेक मूवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेट कर रहे हैं. अब इतने टाइम के बाद जाकर व्यूअर्स का वेट खत्म होने वाला है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


पुष्कर और गायत्री के द्वारा डायरेक्ट 'विक्रम वेधा' को ओटीटी व्यूअर्स के लिए 12 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज किया जाएगा. आईएमडीबी (Imdb) ने इस मूवी को 7.1 की रेटिंग दी है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका बिजनेस उम्मीद से कम रहा है. इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था.


फिल्म की स्टारकास्ट


'विक्रम वेधा (Vikram Vedha)' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने मेन रोल निभाएं हैं. जहां एक तरफ ऋतिक गैंग्स्टर के किरदार में हैं, तो वहीं सैफ पुलिस ऑफिसर के रोल में. इन दोनों के अलावा फिल्म को राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सुरेश (Rohit Suresh), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिगं (Acting) से सजाया है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ओटीटी (OTT) पर इस मूवी (Movie) को कितना पसंद किया जाता है.


वीकेंड पर नहीं है कोई काम तो OTT पर रिलीज हुई इन मूवीज और वेब सीरीज से करें टाइम पास