Vikrat Massey सबको पछाड़ बने नंबर 1, पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
Most Watched Movies Series on OTT: ओटीटी ऐसी जगह है जहां लोग अपनी पसंद की फिल्में या वेब सीरीज देखते हैं. इनमें से किसे सबसे ज्यादा बार देखा गया इसपर ओरमैक्स मीडिया हर हफ्ते एक लिस्ट जारी करता है.
Most Watched Movies Series on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब लोग ज्यादा समय बिता रहे हैं और ऐसे में सीरीज, फिल्में या शोज लोग देखना पसंद करते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बज बना रहता है और उसी को ध्यान में रखकर ओरमैक्स मीडिया हर हफ्ते एक लिस्ट शेयर करता है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा बार कौन से 10 कंटेंट देखे गए हैं इसकी लिस्ट शेयर कर दी गई है.
ओरमैक्स मीडिया बज के आधारित पर पॉपुलर एक्टर्स, एक्ट्रेसेस, फिल्में, वेब सीरीज, गाने, यूट्यूबर्स और भी कई टॉपिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट शेयर करता है. फिलहाल चलिए बताते हैं 16 से 22 सितंबर तक कौन-कौन से कंटेंट सबसे ज्यादा बार देखे गए?
सबसे ज्यादा बार देखी गईं फिल्में और सीरीज की लिस्ट
ओरमैक्स ने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्में, सीरीज और शोज की लिस्ट है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारत में सबसे ज्यादा बार देखी गई ओरिजनल स्ट्रीमिंग जो 26 सितंबर से 22 सितंबर तक की है.'
Most-watched streaming originals in India, for the week of Sep 16-22, 2024, estimated based on audience research
— Ormax Media (@OrmaxMedia) September 23, 2024
Note: Estimated number of Indian audience (in Mn) who watched at least one episode (show) or at least 30 mins. (film) pic.twitter.com/I0QoCv3DNx
इसके साथ ही उन्होंने डिस्क्लेमर भी दिया है कि ये पर मिनट में ओटीटी पर कौन सा कंटेंट लोग सर्च कर रहे हैं ये लिस्ट उसी के आधारित पर तैयार की गई है. यहां टॉप 10 की लिस्ट में इन कंटेंट के नाम दिए गए हैं-
1.'सेक्टर 36' (नेटफ्लिक्स)
2.'द रिंग्स ऑफ पावर एस 2' (अमेजन प्राइम वीडियो)
3.'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (नेटफ्लिक्स)
4.'खलबली रिकॉर्ड्स' (जियो सिनेमा)
5.'बर्लिन' (जी5)
6.'एमिली पैरिस सीजन 4' (नेटफ्लिक्स)
7.'कॉल मी बे' (अमेजन प्राइम वीडियो)
8.'तनाव सीजन 2' (सोनी लिव)
9.'जो तेरा है वो मेरा है' (जियो सिनेमा)
10.'द परफेक्ट कपल' (नेटफ्लिक्स)
बता दें, विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' पहले नंबर है और इसमें उनके काम की हमेशा की तरह तारीफ भी हुई है. वहीं अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' भी ओटीटी पर काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा बाकी सीरीज इस समय लोग सर्च कर-करके देख रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 Finale: 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले की डेट हुई कंफर्म! जानें कब और कहां देख सकते हैं