(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rangbaaz 3: क्या बिहार के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के जीवन पर बनी है रंगबाज 3? विनीत कुमार ने किया खुलासा
Vineet Kumar On Rangbaaz 3: जी5 की वेब सीरीज रंगबाज 3 (Rangbaaz 3) की कहानी की तुलना बिहार के बाहुलबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन पर आधारित होने के सवालों पर विनीत कुमार ने चुप्पी तोड़ी है.
Vineet Kumar On Rangbaaz 3 Story: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विनीत कुमार (Vineet Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज रंगबाज 3 (Rangbaaz 3) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. डर की राजनीति का माहौल बनाने के लिए विनीत कुमार पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में रंगबाज 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि विनीत कुमार की ये वेब सीरीज बिहार के बाहुलबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के जीवन पर आधारित है. ऐसे में अब विनीत कुमार ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
रंगबाज 3 की कहानी पर बोले विनीत कुमार
गौरतलब है कि रंगबाज 3 के ट्रेलर में बिहार के सिवान के राजनेता की कहानी को दिखाया गया है. ऐसे में शाहबुद्दीन सिवान से ही सांसद रहे थे और उनकी छवि एक बाहुबली नेता की थी. जिसकी वजह से रंगबाज 3 की तुलना शहाबुद्दीन की कहानी से की जा रही है. अब इस मामले पर हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विनीत कुमार ने कहा है-'' हमारी वेब सीरीज में सिवान को दिखाया गया, जोकि एक काल्पनिक सेट. इस सीरीज की कहानी किसी भी व्यक्ति विशेष से ताल्लुक नहीं रखती है. रंगबाज 3 की स्टोरी पूरी तरह से काल्पनिक है और ये किसी के जीवन से जुड़ी नहीं है. हालांकि आपको कुछ सीन्स को देखकर ऐसा लग जरूर सकता है कि ये किसी असली राजनेता की कहानी है पर मेरे अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
कब रिलीज होगी रंगबाज 3
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) की मशहूर वेब सीरीज रंगबाज 3 का (Rangbaaz 3) इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है. पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स दर्शकों के लिए रंगबाज 3 की सौगात लेकर आएं हैं. मालूम हो कि रंगबाज 3 को 29 जुलाई से जी5 एप पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा. इस सियासी ड्रामा वाली वेब सीरीज में विनीत कुमार (Vineet Kumar) और एक्ट्रेस अंकाक्षा सिंह अहम भूमिका में मौजूद हैं.
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात