'विवाह' से लेकर 'प्रेम रोग' तक इन मूवीज ने सोशल टैबू को किक मार सिखाया सबक, फिल्में देखें ओटीटी पर
Social Taboo Movies On OTT: अगर आप भी सोशल टैबू मूवीज को पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद 'विवाह' से लेकर 'प्रेम रोग' इन फिल्मों का जरूर मजा लें.
!['विवाह' से लेकर 'प्रेम रोग' तक इन मूवीज ने सोशल टैबू को किक मार सिखाया सबक, फिल्में देखें ओटीटी पर Vivah To Prem Rog And Others Top Social Taboo Movies On OTT Platform Zee5 Netflix and YouTube 'विवाह' से लेकर 'प्रेम रोग' तक इन मूवीज ने सोशल टैबू को किक मार सिखाया सबक, फिल्में देखें ओटीटी पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/d4b7698f8814b7738f962f73472faf571681409401269462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivah To Prem Rog And Others Social Taboo Movies: हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्में सामने चुकी हैं, जिनमें सोशल टैबू को किक मारने से परहेज नहीं किया गया है. ओटीटी (OTT) पर इस तरह की मूवीज को देखने वालों की एक बहुत बड़ी तादात मौजूद है. अगर आप भी सोशल टैबू फिल्मों (Social Taboo Movies) को पसंद करते हैं तो ओटीटी पर 'विवाह (Vivah)' से लेकर 'प्रेम रोग (Prem Rog)' इन मूवीज को देख कर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.
'विवाह (Vivah)'
जी5 पर मौजूद इस मूवी में बहुत ही शानदार ढंग से सोशल टैबू को दिखाया गया है. फिल्म में जब एक्ट्रेस आग से बुरी तरह से जल जाती है तो लड़के की फैमिली इसके बवजूद भी लड़की को खुशी के साथ अपने घर की बहू बना लेते हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत पसंद की गई थी.
'फायर (Fire)'
शबाना आजमी और नंदिता दास स्टारर इस मूवी में दो औरतों की लवस्टोरी दिखाई गई है, जो एक दूसरे में अपनी मोहब्बत ढूंढ लेती हैं. इस फिल्म का काफी विरोध भी हुआ था. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.
'पैड मैन (Pad Man)'
अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर इस मूवी में गांव की औरतों के सैनिट्री पैड्स के न इस्तेमाल करने की स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार इस प्रॉब्लम से सोसाएटी को अवेयर कराते हुए नजर आते हैं. इस सोशल टैबू मूवी को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'प्रेम रोग (Prem Rog)'
राज कपूर (Raj Kapoor) के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में विधवा विवाह की स्टोरी को दिखाया गया है. सोशल टैबू से लबरेज फिल्मों को पसंद करने वाले व्यूअर्स (Viewers) के लिए ये एक बहुत ही शानदार फिल्म (Movie) है. इस फिल्म को व्यूअर्स बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं.
'मिस्टर इंडिया' से लेकर 'छतरीवाली'...OTT पर ये रही सतीश कौशिक की टॉप मूवीज, फौरन करें एंजॉय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)