Vivek Agnihotri on Bloody Daddy: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) को ओटीटी पर मुफ्त में रिलीज होने पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सवाल उठा दिए हैं. फिल्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर 9 जून को रिलीज हुई है और इसे दर्शक मुफ्त में देख पाएंगे. हालांकि विवेक इससे खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे पागलपन वाला बिजनेस मॉडल करार दिया है. साथ ही उनका कहना है कि इससे बॉलीवुड बर्बादी की ओर जा रहा है.


फ्री स्ट्रीमिंग पर विवेक का ट्वीट


'ब्लडी डैडी डैडी' की फ्री स्ट्रीमिंग से नाराज विवेक ने 9 जून की सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर एक न्यूजपेपर का ऐड शेयर करते हुए लिखा- ''क्यों कोई 200 करोड़ रुपए की फिल्म को मुफ्त में दिखाएगा? यह कौन सा पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? बुरी खबर यह है कि बॉलीवुड खुद अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है.'






लोगों का रिएक्शन


विवेक के इस ट्वीट पर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ''यह जियो का बिजनेस मॉडल है. जियो ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए सबकुछ कुछ महीनों के लिए मुफ्त में देते हैं. फिर वह ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए थोड़े पैसे लेने लगते हैं. इससे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी अपना चार्ज कम करना पड़ेगा और ऐड के जरिए कमाना पड़ेगा. उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा. ओटीटी को ऐड से मुक्त प्लेटफॉर्म होना चाहिए. हालांकि यह भी जल्द टीवी में बदल जाएगा.''


इस यूजर के कमेंट पर विवेक ने रिप्लाई किया- ''तो इस तरीके से 200 करोड़ रुपए उनके ऐड का कोस्ट है?'' 



फिल्म के डायरेक्टर की प्रतिक्रिया


'ब्लडी डैडी' को 'सुल्तान', 'एक था टाइगर' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म को बिग बजट ओटीटी फिल्म कहा है, जिसकी कहानी ऐसे लिखी गई है, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- ''ब्लडी डैडी को ओटीटी फिल्म बनाने के लिए इसके बजट के साथ कोई कमी नहीं की गई है. इसकी कहानी को इस तरह लिखा गया है, जिससे प्रोड्यूसर्स को यह यकीन हो गया कि इस फिल्म को ओटीटी फिल्म बनाई जा सकती है.''


यह भी पढ़ें:


Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल