घर में जब कोई ना हो तभी देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, भर-भरकर हैं शर्मिंदगी वाले सीन, ईयरफोन के बिना देखना है मना
Bollywood Movies watch Alone: आज के समय में फिल्मों में ओपेनली किसिंग सीन दिखाते हैं. ऐसा लगता है ये आज के जमाने के हिसाब से है लेकिन पहले भी ऐसी फिल्में आई जिनमें शर्मिंदगी वाले सीन खूब दिखाए गए.
![घर में जब कोई ना हो तभी देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, भर-भरकर हैं शर्मिंदगी वाले सीन, ईयरफोन के बिना देखना है मना Watch 6 Bollywood films only when no one else in home advised not to watch them without earphones murder hawas घर में जब कोई ना हो तभी देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, भर-भरकर हैं शर्मिंदगी वाले सीन, ईयरफोन के बिना देखना है मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/2b29ecdd9bcc8ca7d9bd03970625508c1722879692838950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Movies watch Alone: बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं जिनमें से कुछ पसंद आती है और कई फ्लॉप हो जाती हैं. फिल्में अलग-अलग जोनर की होती हैं जिनमें रोमांटिग, सस्पेंस-थ्रिलर और एक्शन जैसी फिल्में शामिल हैं. आज के समय में फिल्मों में जितना एक्शन हो उतना ही वैसे भी सीन हों जिससे दर्शक फिल्में देखने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन ऐसा हमेशा से होता आया है, जब ऐसे कंटेंट्स पर फिल्में बनी हैं. कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें अश्लीलता की हदों को पार किया गया है.
ओटीटी पर सबस्क्रिब्शन के साथ या यूट्यूब पर फ्री में ऐसे कंटेंट्स पर फिल्में देखने को मिल जाती हैं. उन फिल्मों को अकेले में देखने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि इन फिल्मों को आप फैमिली के साथ देख ही नहीं सकते हैं.
बॉलीवुड की शर्मिंदगी से भरी फिल्में
अगर आप वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं और बॉलीवुड में कुछ मसाले वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा. ओटीटी पर कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें अश्लीलता की भरमार देखने को मिलेगी.
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
ये फिल्म काफी विवादों में रही है और इसमें कुछ अश्लील सीन भी दिखाए गए हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं. इसमें कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक, प्लाबिता बोर्थाकुर और अहाना कुमरा जैसी एक्ट्रेसेस लीड रोल में नजर आई हैं.
'बाबूमोशाय बंदूकबाज'
इस फिल्म के भी कई सीन विवादों में रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम को सराहा गया लेकिन चर्चा में उनके और बबिता बाग के कुछ सीन रहे. अगर ये फिल्म देखनी है जो जी5 पर निपटा लें.
'रंग रसिया'
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नंदना सेन के बीच कुछ ऐसे सीन फिल्माए गए हैं जिन्हें आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. ये फिल्म जी5 पर उपलब्ध है, फटाफट देख लें लेकिन याद रहे घर में कोई ना हो.
'मर्डर'
इस फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच कई ऐसे सीन फिल्माए गए हैं जिन्हें आप अकेले ही देख पाएंगे. इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
'हवस'
ये फिल्म एरोटिक थ्रिलर थी जिसमें अश्लीलता की सारी हदों को पार किया गया था. इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म में मेघना नायडू का किरदार काफी अलग था.
'जिस्म 2'
इस फिल्म में सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा के बीच काफी अश्लील सीन फिल्माए गए थे. हालांकि, फिल्म के गाने हिट थे और फिल्म भी एवरेज थी. इस फिल्म का मजा आप जी5 पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: काजोल के बर्थडे पर करण जौहर को याद आई एक्ट्रेस से पहली मुलाकात, फिर इस अंदाज में किया विश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)