'छेल्लो शो' से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक...ऑस्कर 2023 के लिए क्वालिफआई इन फिल्मों का ओटीटी पर ले सकते हैं मज़ा
Indian Film On Oscars Award: भारत की तरफ से 'छेल्लो शो' से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक ऑस्कर में क्वालीफाई करने वाली इन बेहतरीन फिल्मों का मजा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है.
Best Indian Films On Academy Award: फिल्मों के लिए दिए जाने वाले तमाम पुरुस्कारों में ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award) की एक अलग ही शान है. किसी भी फिल्म, फिल्मकार या फिर कलाकार के लिए इस अवॉर्ड को जीतना एक बहुत बड़ा ख्वाब होता है. इसी के चलते दुनिया की बेहतरीन फिल्में इस अवॉर्ड समारोह (Award Function) में भेजी जाती हैं.
भारत (India) भी अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों को इस अवॉर्ड फंक्शन में भेजता है और हर साल की तरह इस साल भी इंडिया ने 'छेल्लो शो (Chhello Show)' से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' तक कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में भेजा है. अगर आपने अब तक इन बेहतरीन फिल्मों को नहीं देखा है तो बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इन शानदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
'छेल्लो शो (Chhello Show)'
इस बेहतरीन गुजराती फिल्म की दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की. इस शानदार फिल्म ने भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगेरी में क्वालिफाई किया है. इसे पसंद करने वाले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'कंतारा (Kantara)'
इस कन्नड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. इस बेहतरीन फिल्म ने भी ऑस्कर अवॉर्ड में क्वालिफाई किया है. ऋषभ शेट्टी की इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'आरआरआर (RRR)'
जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इसके साथ फिल्म के म्यूजिक ने काफी तारीफें बटोरीं. इस फिल्म के सांग नाटू नाटू ने ओरिजिनल सांग कैटेगेरी में ऑस्कर अवॉर्ड में क्वालिफाई किया है. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)'
आलिया भट्ट ने इस बायोग्राफिकल फिल्म से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इस फिल्म ने भी भारत की तरफ से ऑस्कर में क्वालिफाई किया है. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)'
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस शानदार फिल्म को भारत (India) की तरफ से ऑस्कर (Oscar) में क्वालिफाई किया है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. इस बेहतरीन फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) जी 5 (Zee 5) पर देखा जा सकता है.
जनवरी में Hotstar -MX Player के साथ ये प्लेटफॉर्म भी OTT करने वाले हैं बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट