The Art Of Ramesh Sippy: बॉलीवुड (Bollywood) को 'शोले' जैसी क्लासिकल फिल्म देने वाले रमेश सिप्पी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर्स में शामिल किया जाता है. अपने फिल्मी करियर (Career) में 'शोले (Sholay)' से लेकर 'शक्ति (Shakti)' तक कई जबरदस्त मूवीज को बनाने वाले रमेश सिप्पी ने अपनी क्राइम थ्रिलर मूवी 'शान (Shaan)' में कुछ ऐसी चीजों को दिखा चुके हैं जो उससे पहले की हिंदी फिल्मों (Hindi Movies) में नहीं देखी गईं और इसके साथ उन चीजों को उसके काफी सालों के बाद देखने को मिली थीं. रमेश सिप्पी की टाइम से आगे की इस शानदार फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी लिया जा सकता है.


ये चीजें थीं टाइम से आगे


रमेश सिप्पी ने शोले की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जैसे कई शानदार सितारों के साथ साल 1980 में 'शान' का निर्माण किया था. इस मूवी में जिस चीज ने लोगों को अपना दीवाना बनाया था वो फिल्म के विलेन कुलभूषण खरबंदा यानी 'शाकाल' का रोल था. फिल्म में वो एक जजीरे (आइलैंड) पर रहता है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे के साथ मगरमच्छ, जहरीली गैस, आटोमेटिक्स गन और इन तमाम चीजों एक कुर्सी पर बैठकर कंट्रोल करता है. हिंदी फिल्मों में उस ज़माने में इससे पहले रमेश सिप्पी की 'शान' के 'शाकाल' जैसा कोई दूसरा विलेन नहीं आया था जिसके पास इतनी जबरदस्त टेक्नालोजी वाली चीजें हों. ये सब चीजें अपने टाइम से काफी आगे की थीं. बॉलीवुड को 'शाकाल' जैसा विलेन काफी 'मुगैंबों' के रूप में काफी सालों के बाद मिला था.


इस प्लेटफॉर्म पर देखें मूवी


रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) के डायरेक्शन में बनी इस लजवाब फिल्म का मजा ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ले सकते हैं. इस शानदार मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.1 की रेटिंग से नवाजा है.


जब नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में अक्षय कुमार से रगड़वा ली थी नाक, देखें इस प्लेटफॉर्म पर