कुछ हटकर लव स्टोरीज देखनी हैं? तो ओटीटी पर मौजूद ये फिल्में हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन
Unique Love Stories: रितेश देशमुख ने 'वेद' से डायरेक्शन में कदम रखकर एक नई शुरुआत की है. 'वेद' जैसी यूनिक लवस्टोरी को पसंद करने वालों को इन बेहतरीन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
The Top Love Stories On OTT: 'मस्ती (Masti)' और 'ग्रैंड मस्ती (Grand Masti)' जैसी फिल्म में अपनी जबरदस्त कॉमेडी (Comedy) का जलवा दिखा चुके रितेश देशमुख 'वेद (Ved)' के जरिए डाएरेक्शन (Direction) में कदम रखा. रितेश देशमुख ने 'वेद' में बहुत ही अलग टाइप की लवस्टोरी को दिखाया और इसे दर्शकों का काफी प्यार भी मिला. अगर आप भी वेद जैसी यूनिक लवस्टोरी (Unique Love Story) देखने के शौकीन है तो ओटीटी (OTT) पर अवेलेबल इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
'तेरे नाम (Tere Naam)'
सलमान खान ने अपनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. ये फिल्म आखिर तक दर्शकों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बांधे रखने में कामयाब रही थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
'रांझणा (Raanjhnaa)'
अगर आप भी यूनिक लवस्टोरी को देखने के शौकीन हैं तो साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर अभिनीत साल 2013 में आई इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म को दर्शक जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
'कबीर सिंह (Kabir Singh)'
'वेद' जैसी यूनिक लवस्टोरी का मजा आपको शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' में भी मिल सकता है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.
'हमारी अधूरी कहानी (Hamari Adhuri Kahani)'
अमेजान प्राइम वीडियो पर अवेलेबल विद्या बालन और इमरान हाशमी ने इस फिल्म में तहलका मचाकर रख दिया था. दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ही प्यार दिया था.
'नमस्ते लंदन (Namastey London)'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) की इस अनोखी लवस्टोरी को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया था. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखा जा सकता है. इस फिल्म को देखकर भी वेद की याद ताजा हो जाएगी.