Christmas Weekend OTT Films- Web Series: पूरी दुनिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हो रही हैं. इस फेस्टिवल में बस चंद दिन बचे हुए हैं. ऐसे में क्रिसमस वीकेंड को खास बनाने के लिए आप  घर बैठ फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज एंजॉय कर सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं क्रिसमस वीकेंड पर आप कौन-कौन सी फिल्म या सीरीज देख सकते हैं.


गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera)
‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल और फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. शशांक खेतान के डायरेक्शन और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी को कौशल की गर्लफ्रेंड और भूमि पेडनेकर को उनकी पत्नी के रूप में दिखाया गया है. फिल्म सस्पेंस-कॉमेडी है. इसे इस क्रिसमस वीकेंड पर देखा जा सकता है.



कोड नेम: तिरंगा (Code Name: Tiranga)
परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू स्टारर, हिंदी स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म कोड नेम: तिरंगा 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ऋभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म टी-सीरीज़, रिलायंस एंटरटेनमेंट और फिल्म हैंगर का जॉइंट वेंचर है. 16 दिसंबर को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है. जिन लोगों ने सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं देखी वे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.



ए स्टॉर्म फॉर क्रिसमस (A Storm For Christmas)
‘ए स्टॉर्म फ़ॉर क्रिसमस’ 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए एक मिनी-सीरीज़ है. ये सीरीज क्रिसमस और नए साल के मौके पर घर वापसी का जश्न मनाती है. यह उन लोगों के एक ग्रुप की कहानी है जो ओस्लो हवाई अड्डे पर या तो अपने प्रियजनों का स्वागत करने के लिए या अपने परिवारों से मिलने के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे हैं.



इंडियन प्रीडेटर: बीस्ट ऑफ बैंगलोर (नेटफ्लिक्स- 16 दिसंबर)
इंडियन प्रीडेटर नेटफ्लिक्स पर एक ट्रू-क्राइम डॉक्यू-सीरीज़ स्ट्रीमिंग है, जिसकी पहली किस्त, द बुचर ऑफ़ दिल्ली का प्रीमियर इस साल 20 जुलाई को हुआ था और दूसरी इंस्टॉलमेंट इंडियन प्रीडेटर्स, मर्डर इन ए कोर्टरूम का प्रीमियर पिछले महीने हुआ था. इंडियन प्रीडेटर: मर्डर इन कोर्टरूम की तीसरी इंस्टॉलमेंट भी सीरियल अपराध की कहानी पर बेस्ड है. वहीं इंडियन प्रीडेटर सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर को प्रीमियर हुआ है. ये डॉक्यू सीरीज भी सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. इस सीरीज में ऐसे क्रिमिनल्स की कहानी दिखाई गई है जिसे पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं.  



इनके अलावा आप इस वीक में कई नई वेब सीरीज और फिल्मस को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


'टीवीएफ पिचर्स सीजन 2 (TVF Pitchers Season 2)'
पहले सीजन को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद 'टीवीएफ पिचर्स'  के मेकर्स इस शानदार सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया गय् है. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 23 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी.


'ग्लास ओनियन: नाइव आउट (Glass Onion: Knives Out)
नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को क्रिसमस से दो दिन पहले स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज को लेकर ऑडियंस में काफी क्रेज है. 'ग्लास ओनियन: नाइव आउट' में एक बहुत ही अलग तरीके की मर्डर मिस्ट्री का दर्शक मजा लेंगे.


'विचर्स बल्ड: ओरिजिन (Witcher: Blood Origin)'     
ये शानदार वेब सीरीज अपने दर्शको को 1200 साल पहले के एक मिस्ट्री वर्ल्ड में लेकर जाने वाली है और इसमें एक खोई हुई कहानी को दिखाया जाएगा. इस बेहतरीन वेब सीरीज को दर्शक 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.


'स्ट्रेंज वर्ल्ड (Strange World)'
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस सीरीज में कई बहुत ही शानदार चीजें दिखाई जानें वाली हैं. इसके साथ इसमें एक से बहादुर फैमिली की स्टोरी को दिखाया जाएगा जो जमीन को नेविगेट करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. फैंस इस शानदार वेब सीरीज का 23 दिसंबर से डिज्नी हॉटस्टार पर मजा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें:-फिल्म रिलीज होने से पहले के प्रेशर पर Bhumi Pednekar ने की बात, बताया ओटीटी पर कैसे मिल सकती है सफलता