Upcoming Web Series: 'फैमिली मैन 3' से 'पाताल लोक 2' तक, साल 2025 में ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाएंगी धमाल
Upcoming Web Series in 2025: OTT प्लेटफॉर्म पर हर महीने शानदार वेब सीरीज आती हैं. जिन्हें देखकर आप उनके फैंस बन जाते हैं. साल 2024 में भी ऐसी ही कई सीरीज आईं. अब साल 2025 के लिए तैयार हो जाइए.
Upcoming Web Series in 2025: साल 2024 में कई वेब सीरीज आईं थीं जिनसे देखने के लिए लोग स्क्रीन से चिपक गए थे. सीरीज पूरी खत्म करने के बाद ही उठ रहे थे. इन सीरीज को इस वजह से ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि इसकी कहानी बाकियों से अलग थी. ऑडियन्स को इस तरह की स्टोरी का ही सबसे ज्यादा इंतजार रहता है. जैसे हम अब 2025 में जाने वाले हैं तो आपको उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले साल आपका एंटरटेनमेंट करने वाली हैं. आप अभी से इन सीरीज के बारे में जान लीजिए और लिस्ट बना लीजिए.
पाताल लोक 2
वेब सीरीज पाताल लोक 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से मेकर्स ने सीरीज की अनाउंसमेंट की है तब से इसके रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस के लिए खुशखबरी है. इस सीरीज की रिलीज डेट सामने आ गई है. पाताल लोक 2 प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन का तीसरा सीजन आ रहा है. इस सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी का रोल निभाया है. अब ये सीरीज भी अगले साल प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.
स्टारडम
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं. उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज पर हर किसी की नजर है.
ब्लक वारंट
जहान कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. जहान शशि कपूर के पोते हैं. वो विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज से डेब्यू करेंगे. ये सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
मटका किंग
विजय वर्मा अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. उनकी सीरीज मटका किंग आने जा रही है. इस सीरीज में उनके साथ कृतिका कामरा लीड रोल में नजर आएंगी. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.