Web Series Undekhi: मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हो चुकी है. बहुत से लोग इस शो को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को तो शो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. उन्होंने इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं बताया है. बहुत से लोगों को गुड्डू पंडित और गोलू की एक्टिंग नहीं पसंद आई है तो किसी को मुन्ना भइया के न होने की वजह से शो अच्छा नहीं लगा है. लेकिन आज हम आपको ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप देखेंगे तो कहेंगे कि यह मिर्जापुर का बाप है और इसका हीरो तो हमें गुड्डू पंडित से भी ज्यादा गुस्सैल और सनकी दिखा. चलिए सीरीज के बारे में बताते हैं. 


वो वेब सीरीज कौन की है और क्या है कहानी
इस वेब सीरीज का नाम अनदेखी है. आईएमडीबी की मानें तो इस वेब शो को आठ की रेटिंग मिली है. इस सीरीज में मिर्जापुर वाले गुड्डू पंडित से ज्यादा सनकी और गुस्सैल हीरो है, जिसका नाम है रिंकू पाजी. यह बात-बात पर लोगों पर गुस्सा होता है और उसे जान से मार देता है. रिंकू का एक बड़ा गैंग है, जो कि हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स सप्लाई करता है. इस शो के पहले सीजन की शुरुआत वेस्ट बंगाल के सुंदरवन में हुई एक मौत से होती है, जिसकी जांच करते हुए पुलिस मनाली जा पहुंचती है. वहां पुलिस को दो लड़कियों की तलाश है, जो कि सुंदरबन में एक पुलिसकर्मी को मारकर आती हैं. 



कहानी आगे बढ़ती है और एक लड़की को रिंकू के पापाजी मार देते हैं, वहीं दूसरी लड़की दूसरे सीजन में रिंकू की कैद से भाग के निकल जाती है. इसी तरीके से पुलिस और गुंडों की तकरार बढ़ती जाती है और रिंकू का गुस्सैल व्यवहार भी बढ़ता जाता है. हर सीजन में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस शो के सारे सीजन काफी बेहतरीन हैं, जिसको आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 


वेब शो की स्टारकास्ट
स्टारकास्ट की बात करें तो तीन सीजन वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में हर्ष छाया के अलावा सूर्या शर्मा, अंकुर राठी, दिव्येंदु भट्टाचार्या, आंचल सिंह, आयन जोया, वरुण बडोला, शिवांगी सिंह आदि अहम किरदार में नजर आए हैं. इस सीरीज में भी काफी खून खराबा दिखाया गया है, तो अगर आप क्राइम और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो अनदेखी वेब सीरीज को जरूर देखिए.


यह भी पढ़ें: 'सलमान खान से डर लगता है....', जरीन खान ने किया खुलासा, 'बोलीं- मैं उन्हें घूरती रहती थी'