Golden Globe Awards 2023 OTT Premiere: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 का 80वां समारोह 10 जनवरी को अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स मेंस बार उन अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों और टीवी शोज को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कब और कहां देख सकते हैं...? 


इस दिन शुरू होगा अवॉर्ड शो
इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 अमेरिका में 10 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित किया जाएगा. वहीं भारत में यह 11 जनवरी सुबह साढ़े 6:30 बजे प्रीमियर होगा. इसके अलावा शो के लिए रेड कार्पेट इवेंट, जहां नॉमिनी और पूरी दुनिया के फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे वह भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू हो जाएगा. 


इस इंडियन फिल्म को मिलेगा सम्मान
इस साल, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक भारतीय फिल्म ने भी जगह बनाई है. साउथ सिनेमा ने ग्लोबल पहुंच बनाते हुए विदेशी धरती पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. आरआरआर के सुपरहिट गाने नाटू-नाटू के लिए बेस्ट पिक्चर (नॉन इंग्लिश) और मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशनल मिला है. 






कब और कहां देखें गोल्डन ग्लोब..?
भारतीय दर्शक इस समारोह को वेब, ऐप, आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड टीवी, फायर टीवी और अन्य पर प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन देख सकते हैं. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स को भारत में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और आप लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर शो का मजा ले सकते हैं. लायंसगेट प्ले पर गोल्डन ग्लोब शो लाइव देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसकी कीमत 149 रुपये/माह या 699 रुपये/सालाना है.


इसके अलावा आप लायंसगेट प्ले को वेब, एंड्रॉइड और आईओएस ऐप, आईफोन, आईपैड, ऐप्पल टीवी, एंड्रॉइड टीवी और फायर स्टिक डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ‘स्प्लिट्सविला 14’ फेम हिबा की रूह कंपाने वाली कहानी, ‘ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ का हुईं शिकार, भूखे पेट कमरे में रहीं बंद