सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब
Kiara Advani On Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. अब करण जौहर के सामने उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बहुत कुछ कहा है.
![सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब When Karan Johar asks Kiara Advani if she is ready to marry Sidharth Malhotra सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/a07fc91504697716c63f674e319fd5331660794626130465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Karan Johar Ask Kiara Advani About Marrying Sidharth Malhotra: करण जौहर (Karan Johar) के ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में इस बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) गेस्ट बनकर आए. जाहिर सी बात है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की चर्चा जरूर चली होगी. खैर, चर्चा ही क्या, उनको भी शामिल कर लिया गया. फिजिकली रूप से नहीं, एक वीडियो क्लिप के जरिए जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ती नजर आईं.
सिद्धार्थ के सामने चला दी कियारा की वीडियो क्लिप
बात की शुरुआत सिद्धार्थ से हुई. करण ने उनसे कियारा के साथ डेटिंग को लेकर सीधा सवाल ही पूछ लिया. वह इसका जवाब देने से बचना चाह रहे थे. इस बीच ही करण ने ये कहते हुए कियारा का एक वीडियो क्लिप चला दिया कि वह उनकी ‘गर्लफ्रेंड’ से पहले ही मिल चुके हैं. दरअसल, करण के अगले एपिसोड में कियारा, शाहिद कपूर के साथ हिस्सा लेती नजर आएंगी. यह वीडियो क्लिप उसी एपिसोड का पार्ट था.
करण कियारा से पूछते नजर आए कई सारे सवाल
वीडियो में करण, कियारा से पूछते हैं कि क्या सिद्धार्थ के साथ उनका रिलेशनशिप ‘कबीर सिंह’ में दिखाए गए रिलेशनशिप से बहुत अलग है. इस पर कियारा भी इसका जवाब देने से बचने की कोशिश करती नजर आईं. मगर करण तो करण हैं. उन्होंने तुरंत सवाल दाग दिया, ‘’क्या आप सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप से इनकार कर रही हैं?’’
सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर कियारा ने दिया ये जवाब
करण के इस सवाल पर कियारा शर्मा गईं और कहा, ‘’मैं इनकार या स्वीकार नहीं कर रही हूं.’’ इस पर करण ने कहा, ‘’क्या आप दोनों क्लोज फ्रेंड्स हो?’’ इस पर कियारा ने सहमति जताते हुए कहा, ‘’क्लोज फ्रेंड्स से भी ज्यादा.’’
हालांकि कियारा के जवाब से करण संतुष्ट नजर नहीं आते हैं. उन्होंने आगे कियारा से अपनी करंट लाइफ को एक मूवी टाइटल देने के लिए कहा तो उन्होंने तपाक से ‘शेरशाह’ का नाम ले लिया. साथ ही कहा, ‘’लाइफ शुड बी किंग साइज.’’ करण ने ‘साइज’ शब्द पर कियारा की टांग खिंचाई कर दी और फिर उन्होंने अपना जवाब बदल कर ‘जुग जुग जियो’ कर दिया.
वेडिंग प्लान के बारे में खुलासा करने से किया इनकार
करण (Karan Johar) ने आगे बढ़ते हुए कियारा (Kiara Advani) से उनकी वेडिंग प्लान के बारे में भी पूछ लिया. इस पर कियारा ने कहा कि वह करेंगी, मगर इस बारे में ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा नहीं करेंगी. पूरे वीडियो के खत्म होने पर सभी हंस पड़ते हैं. साथ ही सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) कहते हैं कि उन लोगों ने कियारा को बहुत परेशान किया.
यह भी पढ़ें: क्या रिया कपूर के अगले प्रोजेक्ट में Tabu भी होंगी Kareena Kapoor के साथ? इस फिल्म के सीक्वल की है चर्चा
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद कमबैक के लिए तैयार हैं भज्जी की वाइफ Geeta Basra, साइन की इस बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)