Lust Stories 2 Release Date: काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, विजय वर्मा की मल्टी स्टारर शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' (Lust Stories) इस वक्त काफी चर्चा में है. इसका दूसरा पार्ट 29 जून ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा. इससे पहले साल 2018 में रिलीज़ हुआ इसका पहला पार्ट भी काफी चर्चा में रहा था.
खासतौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के वाइब्रेटर वाले सीन ने तो मानो लोगों को हैरान ही कर दिया था. फिल्म में कियारा ने वो सीन जितना ग्रेसफुली और नेचुरली निभाया था वो देखकर हर कोई हैरान हो गया था. उस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म साइन करने से पहले उन्होंने वो डिवाइज़ (वाइब्रेटर) कभी देखा तक नहीं थी.
नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में कियारा ने बताया था कि 'मुझे इस डिवाइज़ का सच में कोई तजुर्बा नहीं था. मुझे इसे गूगल करना पड़ा था. शुक्र है कुछ फिल्मों का जैसे Ugly Truth, जिनमें ऐसे सीन दिखाए गए थे. उन्हें देखने के बाद मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ थी कि ये सीन कैसा दिखेगा. तब मैंने मन में सोचा...ये तुम्हें करना पड़ेगा, यही सीन होगा वो! एक..दो..तीन और एक्शन सोचना नहीं है बस कर डालना और इस चीज़ का दिखावा करना है. जितना बेहतर मैं कर सकती हूं'. आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'हमने ज्यादा टेक नहीं लिए थे, क्योंकि ये बहुत थकाने वाला था. ये कुछ ऐसा था कि आप फेक योग कर रहे हों'.
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने 'लस्ट स्टोरीज़' में मेघा नाम की एक लड़की का रोल निभाया था जिसकी शादी विक्की कौशल से होती है. मेघा, विक्की को पसंद तो करती है लेकिन उससे सेक्शुअली खुश नहीं होती है. जिसके बाद वो अपने प्लेज़र के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती है.
कियारा की इस बोल्ड कहानी ने लोगों को उस वक्त काफी हैरान कर दिया था. इस एंथोलोजी फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. करण ने 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 में बताया था कि ये रोल पहले कृति सेनन को ऑफर हुआ था पर उन्होंने मना कर दिया था. जिसके बाद ये कियारा को मिला.
ये भी पढ़ें : सिंपल सी भाभी तो बला की खूबसूरत हैं ननद! स्मार्टनेस में इनायत रंधावा को टक्कतर देती हैं नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया