Arjun Ala Vaikunthapurramuloo On OTT: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'शहजादा (Shehzada)' ने 17 फरवरी से फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है. कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी इस मूवी का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. दर्शकों (Viewers) के बीच इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. हालांकि बहुत से ऐसे भी व्यूवर्स होते हैं, जो थिएटर्स में फिल्में देखने की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्म देखना पसंद करते हैं. ओटीटी (OTT) पर मूवीज को देखने के शौकीन तमाम व्यूवर्स (Viewers) को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं व्यूवर्स घर में आराम के साथ बैठकर 'शहजादा' की ओरिजनल फिल्म यानी 'अला वैकुंठप्रेमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo)' का इस प्लेटफॉर्म पर लुत्फ उठा सकते हैं.
ऐसी है फिल्म की स्टोरी
फिल्म की स्टोरी एक ऐसे आदमी की होती है जो बचपन से ही अपने बाप के द्वारा दी जाने वाली इंसल्ट को सुनते हुए बड़ा हुआ है. इसके साथ जब उसे अपने असली मां-बाप के बारे में पता चलता है तो अपनी लाइफ की तमाम चीजों को ठीक करने के लिए वो ट्रैवल पर निकल जाता है. फिल्म में अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके साथ मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत शानदार कलेक्शन किया था.
देखें इस प्लेटफॉर्म पर
त्रिविक्रम श्रीनिवास (Trivikram Srinivas) के द्वारा डायरेक्ट 'अला वैकुंठप्रेमुलु' को व्यूवर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख कर एंजाय कर सकते हैं. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस बेहतरीन मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.3 की रेटिंग से नवाजा है.
फिल्म की स्टारकास्ट
'अला वैकुंठप्रेमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo)' में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के अलावा पूजा हेग्डे (Pooja Hegde), तब्बू (Tabu) और जयराम जैसे जबरदस्त कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.
हो जाएं तैयार... 'लॉस्ट' से लेकर 'कैरनिवल रो 2' तक ये मूवीज और सीरीज इस वीक करेंगी ओटीटी पर धमाका