‘हीरामंडी’ और ‘रुद्र’ नहीं, ये है दुनिया की सबसे Expensive वेब सीरीज, एक एपिसोड को बनाने में लगे 470 करोड़
World Most Expensive Web Series: ओटीटी की मांग को देखते हुए मेकर्स अब सीरीज पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
![‘हीरामंडी’ और ‘रुद्र’ नहीं, ये है दुनिया की सबसे Expensive वेब सीरीज, एक एपिसोड को बनाने में लगे 470 करोड़ World most expensive web series is the lord of the rings rings of power per episode cost is 470 crore ‘हीरामंडी’ और ‘रुद्र’ नहीं, ये है दुनिया की सबसे Expensive वेब सीरीज, एक एपिसोड को बनाने में लगे 470 करोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/1ccaaaf943a2f58dd85b22aafd156e0b17229503745621014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Most Expensive Web Series: देश-दुनिया में तमाम फिल्में और सीरीज बनती रहती हैं, जिनमें से कुछ पसंद की जाती हैं तो वहीं कुछ नकार दी जाती हैं. बहुत सी फिल्में और सीरीज को बनाने और उसे अच्छे से अच्छा दिखाने के लिए करोड़ों का बजट खर्चा किया जाता है. उसके स्टार्स, कॉस्ट्यूम, मेकअप, सेट, एडिटिंग और वीएफएक्स में करोड़ों रुपये जाते हैं. ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं, जिनका बजट बहुत ज्यादा है. लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके एक एपिसोड का बजट सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
रिंग्स ऑफ पावर के एक एपिसोड का खर्चा
कॉम्पिटिशन की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में सीरीजों पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. ऐसी ही एक और वेब सीरीज है जिसपर पानी की तरह मेकर्स ने पैसा बहाया. उस सीरीज का नाम है द रिंग्स ऑफ पावर. कॉलिडर की रिपोर्टस के अनुसार इस सीरीज का बजट 58 मिलियन डॉलर था. भारतीयों रुपयों में इसकी संख्या है 4,69,66,22,500. सोचिए एक तरफ जहां भारत में अगर किसी शो या फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा हो जाए तो शोर मचने लगता है. ऐसे में इस सीरीज के अकेले एक एपिसोड का बजट 470 करोड़ रुपये है.
रिंग्स ऑफ पावर का कुल बजट
रिंग्स ऑफ पावर के कुल बजट की बात करें तो यह करीब 3760 करोड़ रुपये है. इसके पहले सीजन के कुल आठ एपिसोड रिलीज हुए थे, जिनको खूब पसंद किया गया था. अगर इसकी तुलना भारतीय फिल्मों से का जाए तो अभी तक भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल है, जिसने अब तक 2023 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है. ऐसे में इस फिल्म की ओवरऑल कमाई भी रिंग्स ऑफ पावर के बजट के आसपास नहीं बैठती है.
आ रहा है रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीजन
प्राइम वीडियो और दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के पहले सीजन को दुनियाभर से खूब प्यार मिला था. यही वजह है कि मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी आ रहे हैं. इस शो का दूसरा पार्ट इसी महीने के अंत में रिलीज होने वाला है. बता दें कि द लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स: रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया है. ट्रेलर ने आते ही पर धमाल मचा दिया.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: सोनम कपूर, कंगना रनौत सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने Sheikh Hasina के इंडिया आने पर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)