World Music Day 2024: हीरामंडी से बंदिश बैंडिट्स तक, हर दर्द की दवा हैं ये म्यूजिकल सीरीज, आज ही OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
World Music Day 2024: आज वर्ल्ड म्यूजिक डे है. इस कास मौके पर हम आपके लिए कुछ म्यूजिकल फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं, जिनको आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
World Music Day 2024: दुख हो, सुख हो, दर्द हो या फिर खुशी, म्यूजिक एक ऐसी चीज है, जो कि जिंदगी के हर रंग में सिर्फ सुकून देता है. कहते हैं कि म्यूजिक प्यार की भाषा है, जो कि दिल से दिल तक पहुंचता है. संगीत की इस भूमिका को और खास बनाने के लिए वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है. अब म्यूजिक डे की बात छिड़ी है तो बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज का जिक्र तो जरूर होगा. तो चलिए वर्ल्ड म्यूजिक डे के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसी सीरीज लेकर आए हैं, जिनकी थीम म्यूजिकल है.
बंदिश बैंडिट्स
अमेजन प्राइम वीडियो की यह सीरीज बंदिश बैंडिट्स अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा मिलकर बनाई गई एक म्यूजिकल सीरीज है. सीरीज में ऋत्विक भौमिक एक भारतीय शास्त्रीय संगीतकार की भूमिका में हैं, जिनकी मुलाकात पॉप सिंगर तमन्ना शर्मा (श्रेया चौधरी) से होती है. उनकी मुलाकात परंपरा और आधुनिकता का मिलन होता है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, शीबा चड्ढा और अतुल कुलकर्णी भी हैं. सीरीज का साउंडट्रैक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है.
हीरामंडी
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में बेहतरीन म्यूजिक है जो चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. इसके गाने 'सकल बन', 'नजरिया की मारी', 'सईयां हटो जाओ' और 'चौदहवीं शब' जैसे गाने क्लासिकल गानों के बोल अमीर खुसरो के पारंपरिक बोलों के साथ मिलते-जुलते हैं. भंसाली का गानों के प्रति जुनून सीरीज में दिखता है.
पिया बहरूपिया
पिया बहरूपिया शेक्सपियर की कॉमेडी 'ट्वेल्थ नाइट' का म्यूजिकल रुपांतरण है. जी थिएटर के इस प्रोडक्शन में ड्यूक ओर्सिनो, ओलिविया, सेसारियो और वियोला की लव स्टोरी को फिर से बताने के लिए लोक फ्यूजन म्यूजिक डाला गया है. अतुल कुमार द्वारा निर्देशित इस सीरीज में गीतांजलि कुलकर्णी, अमितोष नागपाल, सागर देशमुख, मानसी मुल्तानी, मंत्र मुग्ध, गगन रियार, नेहा सराफ, तृप्ति खामकर और सौरभ नायर हैं. इसे 21 जून को टाटा प्ले थिएटर में देख सकते हैं.
आज रंग है
जी थिएटर का यह टेलीप्ले बेनी बाई के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक पूर्व बैठक सिंगर है और म्यूजिक के जरिए ज्ञान बांटती हैं. सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस सीरीज में त्रिशला पटेल, सारिका सिंह, प्रेरणा चावला, प्रीतिका चावला, खुद पूर्वा नरेश, पवन उत्तम, इमरान रशीद, सुकांत गोयल, निशी दोशी और राजश्री देशपांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे 21 जून को एयरटेल स्पॉटलाइट, डिश टीवी रंगमंच एक्टिव और डी2एच रंगमंच एक्टिव पर देख सकते हैं.
लेडीज संगीत
लेडीज संगीत म्यूजिक के जरिए परंपरा और आधुनिकता के बीच के म्यूजिक की बात करता है. इस टेलीप्ले में जॉय सेनगुप्ता, निधि सिंह, सिद्धांत कार्निक, लवलीन मिश्रा, हर्ष खुराना, सारिका सिंह, मोनिका गुप्ता, निरंजन अयंगर, मल्लिका सिंह और निवेदिता भार्गव मुख्य भूमिका में हैं. इसे 21 जून को टाटा प्ले थिएटर में देख सकते हैं.