WWE Raw On Netflix: WWE के फैंस के लिए अब खुशखबरी है. जो लोग टीवी पर WWE नहीं देख पाते थे वो अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. सोमवार से WWE Raw की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू हो गई है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि WWE लोगों को टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी. इस शो में रोमन रेन्स, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, सेथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. पूरा कार्ड भरा हुआ है, और डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस एक डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रीमियम लाइव इवेंट को फील भी कर रहे हैं.
जॉन सीना WWE RAW के डेब्यू के साथ अपने फेयरवेल टूर की शुरुआत करेंगे. इससे पहले 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अनाउंसमेंट की थी कि वह 2025 के आखिरी तक इन-रिंग कंपीटिशन से संन्यास ले लेंगे.
कब और कहां देख सकते हैं
WWE RAW का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित इंट्यूट डोम में पहला एपिसोड होगा. भारतीय समय के अनुसार फैंस को ये मंगलवार सुबह 6:30 बजे देखने को मिलेगा. जैसे ही ये एपिसोड खत्म होगा तो फैंस कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इंडिया में अभी भी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग पार्टनर है.
ल ऑफ फेमर हल्क लोगन ने भी शो को एडर्वटाइज किया है. 'फाइनल बॉस' द रॉक के भी इस शो में शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले, रॉक ने इंस्टाग्राम पर कंफर्म किया था कि वह नेटफ्लिक्स पर रॉ के डेब्यू पर दिखाई देंगे. शो के लिए चार बड़े मैचों की अनाउंसमेंट की गई है, और नेटफ्लिक्स डेब्यू सामान्य 3 घंटे के स्लॉट से अधिक समय तक चलने की उम्मीद है.
नेटफ्लिक्स के यूजर्स के लिए ये बहुत ही एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. अब फैंस को WWE देखने को भी मिलेगी. जिससे उनका एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग के अलावा Abhishek Bachchan ने कौन-कौन से बिजनेस में किया है इनवेस्ट? जानें यहां