'लॉस्ट' से ओटीटी पर फिर से धमाका करने को तैयार हैं Yami Gautam, ट्रेलर में दिखा एक्ट्रेस का भौकाली रूप
Yami Gautam: यामी गौतम की आने वाली मूवी 'लॉस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अदाकारा अपने ही अंदाज में जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं.

Yami Gautam Upcoming Movie Trailor Out: अपने हुस्न से दर्शकों (Viewers) को अपना दीवाना बनाने वाली फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की मशहूर अदाकारा (Actress) यामी गौतम एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'लॉस्ट (Lost)' से तहलका मचाती हुई नजर आने वाली हैं. इस धांसू मूवी (Movie) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में यामी गौतम अपने अंदाज में कहर ढाती हुई दिख रही हैं.
ट्रेलर में ढाया कहर
यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'लॉस्ट' के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यामी गौतम एक बहुत ही जबरदस्त जर्नलिस्ट के रूप में नजर आ रही हैं, जो कि एक ईशान नाम के गायब हुए लड़के की स्टोरी पर काम कर रही होती है. जर्नलिस्ट बनीं यामी को इस बात की तलाश है कि 'ईशान' क्यों और कैसे गायब हुआ और अगर वो है तो कहां पर है? फिल्म का ट्रेलर देखने से साफतौर पर ये समझा जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त तरीके से पालिटिक्स, क्राइम और सस्पेंस की डोज मिलने वाली है. यामी गौतम के अलावा ट्रेलर में पंकज कपूर भी अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं जो अपने ही स्टाइल में चीजों पर नजर रखे हुए हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं फिल्म के डायरेक्टर
यामी गौतम की इस आने वाली फिल्म को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर्स में शामिल अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्टर किया है. आपको बता दें कि वो 'पिंक' जैसी शानदार मूवी को डायरेक्ट कर चुके हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर होगी
यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) जैसे शानदार सितारों से सजी हुई इस बेहतरीन मूवी को ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि यामी गौतम की ये फिल्म व्यूवर्स को कितना पसंद आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

