The Romantics Trailer: फेमस फिल्ममेकर यश चोपड़ा पर आधारित डाक्यू-सीरीज द रोमांटिक्स का ट्रेलर जारी हो गया है. इस सीरीज के माध्यम से बॉलीवुड के 'फादर ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दी जाएगी. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्मों की झलक दिखाई गई है. रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अन्य सितारे यश चोपड़ा की फिल्मों और उनके काम करने के तरीकों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.


इन सितारों ने यश चोपड़ा को लेकर की बात 


ट्रेलर में करण जौहर कहते हैं, 'मैंने सभी खूबसूरत फिल्में देखी हैं, लेकिन यश चोपड़ा की मूवीज ने मेरा ध्यान खींचा. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि 'यंग फिल्ममेकर अलग तरह की फिल्में बना रहे हैं, लेकिन उनके समय में यश चोपड़ा ने रोमांटिक, सोशल-ड्रामा और एक्शन फिल्मों का निर्माण किया.



रणवीर सिंह को वाईआरएफ ने किया लॉन्च


'द रोमांटिक्स' के ट्रेलर में रानी मुखर्जी कहती हैं कि यश चोपड़ा ने उन पर भरोसा किया, जब उन्होंने फिल्ममेकर से कहा कि वह मॉडर्न इंडिया वुमन को रिप्रेजेंट करना चाहती हैं. वहीं, रणवीर सिंह कहते हैं, वो वाईआरएफ था जिसने उनका ऑडिशन देखने के बाद उन्हें लॉन्च करने का वादा किया था. उस वक्त कोई भी उन्हें लॉन्च करने के लिए तैयार नहीं था.


ट्रेलर देखने से पता चलता है कि इस सीरीज के लिए यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने भी इंटरव्यू दिया है. माधुरी दीक्षित कहती हैं कि, आदित्य बहुत निजी इंसान हैं. वह बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं. आदित्य चोपड़ा ने साल 1995 में आखिरी बार इंटरव्यू दिया था. सीरीज के ट्रेलर में उनकी भी आवाज सुनने को मिलती है कि वह पिता यश चोपड़ा की फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं.


इस दिन रिलीज होगी सीरीज


इस डॉक्यू-सीरीज का निर्देशन स्मृति मुंध्रा ने किया है, जो इससे पहले 'इंडियन मैचमेकिंग', 'नेवर हैव आई एवर फ्रेंचाइचीज' के लिए काम कर चुकी हैं. 'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-Watch: 'पठान' देखने के लिए दिव्यांग दोस्त को पीठ पर लादकर बिहार से बंगाल पहुंचा शख्स, लोग बोले- 'शाहरुख खान का सच्चा फैन'