Year Ender 2023: साल 2023 की विदाई होने वाली है. हर साल की तरह ये साल भी कई बड़ी और छोटी फिल्मों के नाम रहा. कई फिल्मों ने गुदगुदाया तो कुछ ने रुलाया. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं जो कंटेंट के लिहाज से बेहतरीन थीं. ये फिल्में अपने साथ मैसेज भी लेकर आईं. आइए डालते हैं एक नजर ऐसी ही साल 2023 की अंडररेटेड फिल्मों पर, जिन्हें आप देख सकते हैं.


सिर्फ एक बंदा काफी है:
वर्सेटाइल एक्टर मनोज वाजपेयी की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म धर्मांधता के खिलाफ आवाज उठाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बाबा धर्म की आड़ में कुकर्म करता है. फिल्म के जरिए संदेश दिया गया है कि भक्ति कीजिए, लेकिन अंधभक्त बनिए. फिल्म को इसकी कहानी, डायरेक्शन और मनोज वाजपेयी के वन मैन आर्मी वाले एक्टिंग टैलेंट के लिए देखा जा सकता है.


कहां देखें: ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं.



सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो:
राधिका मदान और निम्रत कौर की ये फिल्म कहानी है एक ऐसी स्कूल टीचर की जिसका एक वीडियो गलती से वायरल हो जाता है. इसके बाद उसके घर-परिवार और समाज वाले कैसे उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट बांटने निकलते हैं. फिल्म कई अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछती है. फिल्म फेमिनजम, भाषाई आधार पर हो रहे दुर्व्यवहार और समाज में फैली इस भावना पर भी सवाल उठाती है, जिसमें उन्हें दोयम दर्जे का माना जाता है. फिल्म अच्छा मैसेज देती है वो भी थ्रिल और सस्पेंस बनाए रखते हुए. 


कहां देखें: इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.



कटहल:
सान्या मल्होत्रा की फिल्म एक साथ कई सवाल पूछती है, जागरूकता भी फैलाती है और साथ ही मैसेज भी देती है कि रूढ़िवादी मानसिकता से बाहर आने का समय आ चुका है. फिल्म ऊंच-नीच, कास्ट सिस्टम और समाज में महिलाओं की स्थिति पर बात करती है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म कहीं भी बोझिल नहीं हुई है. फिल्म ये सारे मैसेज हल्के-फुल्के अंदाज में गुदगुदाते हुए देती है.


कहां देखें: इसे आप Netflix पर देख सकते हैं.



अफवाह:


नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास की ये फिल्म रिफ्रेशिंग है. सोशल मीडिया के दौर में एक छोटी सी फेक न्यूज कैसे किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. फिल्म इसी बारे में है. फिल्म इस मुद्दे को काफी बढ़िया अंदाज में पेश करती है कि सोशल मीडिया का मिसयूज किस तरह से खतरनाक हो सकता है. फेक न्यूज की बढ़ती परेशानी और उससे निपटने के तरीकों को समझने के लिए आप ये फिल्म देख सकते हैं.


कहां देखें: ये फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिल जाएगी.



भीड़:


राजकुमार राव , भूमि पेडनेकर , पंकज कपूर  और आशुतोष राणा के अभिनय से सजी ये फिल्म 'ब्लैक एंड व्हाइट' में बनी हुई है. फिल्म कोरोना लॉकडाउन के दौरान फैली अराजकता, डर, असमानता और हिंसा दिखाती है. फिल्म ये भी दिखाती है कि कैसे उस बुरे दौर में लोगों ने बिना किसी का धर्म और जाति जाने उनकी मदद की. ये फिल्म आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकती है.


कहां देखें: इसे भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.



और देखें- Animal Box Office Collection Day 24:'सालार' और 'डंकी' के तूफान के आगे डटी हुई है ‘एनिमल’, चौथे संडे भी करोड़ो में रहा रणबीर कपूर की फिल्म का कारोबार, जानें- कलेक्शन