Yodha OTT Release Date and Platform: ‘योद्धा’ अब ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म
Yodha OTT Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ का अब घर बैठे लुत्फ उठाया जा सकता है. दरअसल ये फिल्म फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है.
Yodha OTT Release Date and Platform: सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित एक्शन पैक्ड फिल्म ‘योद्धा’ कुछ टाइम पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं फैंस इस फिल्म का काफी समय से ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फाइनली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. लिए जानते हैं ‘योद्धा’ को कब और कहां देख सकते हैं?
‘योद्धा’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज?
काफी उम्मीदों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ इस साल 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. वहीं जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे वे इसके डिजिटल रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. खैर, उनका इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि फिल्म अब एक ओटीटी दिग्गज पर स्ट्रीम हो रही है.
बता दें कि योद्धा वर्तमान में प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की हैं. फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा गया है, “ जब ख़तरा करीब आता है, तो साहस ऊंचा उठता है, योद्धा अब प्राइम पर, अभी देखें”
View this post on Instagram
योद्धा की ये है स्टार कास्ट
बता दें कि ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है. रोमांचक एक्शन-ड्रामा का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा की नवोदित निर्देशक जोड़ी द्वारा किया गया है. वहीं मेंटर डिसिप्लिन एंटरटेनमेंट के एसोसिएशन से प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट ये फिल्म हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने प्रोड्यूस की गई है
क्या है ‘योद्धा’ की कहानी?
योद्धा एक फौजी, अरुण कात्याल (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत) की कहानी है. अरुण एक स्पेशल टास्क फोर्स को लीड करता है. उस पर उन सिचुएशन और मिशन को संभालने की जिम्मेदारी होती है जिन्हें कोई और हैंडल नहीं कर पाता है. हालांकि जब उसका एक मिशन बुरी तरह से गलत हो जाता है, तो सारा दोष अरुण पर मढ़ दिया जाता है, और उसे ड्यूटी से हटा दिया जाता है. फिल्म में टर्निंग पॉइंट तब आता जब अरुण सालों बाद एक फ्लाइल से ट्रैवल कर रहा होता है लेकिन वो फ्लाइट हाईजैक हो जाती है अब अरुण कैसे यात्रियों को आतंकियों से बचाएगा? ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. वैसे हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स वाली ये फिल्म दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखती है.
यह भी पढ़ें: घर की छत से टपकता था पानी, मुश्किलों में गुजरा अब्दू रोजिक का बचपन, आज हैं इतने करोड़ के मालिक