Armaan Malik on Fourth Marriage: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ से खबरों में रहते हैं. अरमान मलिक ने अब तक तीन शादियां की हैं. सबसे पहली शादी उनकी यंग एज में हुई थी. उन्होंने पहली पत्नी को तलाक देकर पायल मलिक से शादी की और फिर पायल के रहते हुए उन्होंने कृतिका से शादी की. अब अरमान दोनों पत्नियों के साथ रहते हैं. 


अरमान अपनी पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. अब अरमान चौथी शादी को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, अरमान के बच्चों की नैनी लक्ष्य उनके साथ घर में ही रहती है. अरमान लक्ष्य के साथ वीडियोज बनाते हैं, जिम करते हैं. हाल ही में तो लक्ष्य ने करवाचौथ पर अपनी मेहंदी में संदीप (अरमान का दूसरा नाम) लिखवाया था. इसके अलावा लक्ष्य ने करवा चौथ का व्रत भी रखा और अरमान के साथ व्रत खोलने का वीडियो भी बनाया था. 


इसके बाद अरमान की चौथी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इसी बीच मामले को बढ़ता देख अरमान और उनकी पत्नी पायल ने रिएक्ट किया. 



अरमान ने कहा- लोग बोल रहे हैं कि अरमान ने दो पत्नियों के रहते हुए तीसरी शादी कर ली है. लक्ष्य के हाथ में संदीप लिखा है. लक्ष्य जिस कम्यूनिटी से आती है वो सरदारों की है. वहां संदीप मेल और फीमेल दोनों का नाम हो सकता है. ये जरुरी नहीं है कि संदीप जो लक्ष्य ने लिखवाया है वो मेरा ही नाम हो. हो सकता है कि लक्ष्य की किसी से सगाई हुई हो उसका नाम संदीप हो. उसकी मर्जी है, उसकी जिंदगी है. हर चीज से मेरा नाम जोड़ना क्यों जरुरी है?


पायल ने भी कहा- हमें ट्रोल किया जा रहा है. लोग बोल रहे हैं कि हमने दो पत्नियों के होते हुए तीसरी के लिए हामी कैसे भर दी. हम इतने बेवकूफ नहीं है कि ये सब झेलें. लक्ष्य से ही जवाब दिलवाऊंगी कि उसने मेहंदी में संदीप क्यों लिखवाया, व्रत क्यों रखा.


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में तैयार है नेक्स्ट जेनरेशन, अनन्या-जाह्नवी-सुहाना से भी आगे निकल सकते हैं ये स्टार किड