Elvish Yadav Interview: जेल से बाहर आने के बाद पहली एल्विश यादव ने दी सफाई, बोले-'मुझे फंसाया जा रहा है, इंसाफ...'
Elvish Yadav Interview: रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने का आरोप यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगा है. जेल से बाहर आने के बाद एल्विश ने पहली बार एबीपी न्यूज से बातचीत में कई बातें बताई हैं.
Elvish Yadav Interview: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव यूट्यूब का जाना माना चेहरा हैं. यंगस्टर्स के बीच एल्विश की अलग ही लोकप्रियता है लेकिन पिछले कई दिनों से ये मुश्किलों में चल रहे थे. एल्विश न्यायिक हिरासत में करीब 6 दिन रहे और अब बाहर आ गए हैं. जेल से बार आने के बाद एल्विश यादव ने एबीपी न्यूज से इस बारे में खुलकर बातचीत की.
एल्विश यादव ने एबीपी न्यूज को बताया कि उन्हें कोई फंसा रहा है और सच्चाई एक दिन सबके सामने आएगी. वहीं एल्विश के पिता ने भी कई बातें काफी इमोशनल होकर कही हैं. चलिए आपको बताते हैं एल्विश और उनके पिता ने एबीपी से क्या बातचीत की है?
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने सफाई में क्या कहा?
एल्विश यादव से पूछा गया कि उनके ऊपर रेव पार्टी में सांप के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा है तो इसपर उन्हें क्या कहना है? इसपर एल्विश ने कहा, 'कानून पर पूरा भरोसा है, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जो भी करेंगे सही करेंगे, हमारे हक में करेंगे.'
इसके बाद एल्विश से पूछा गया कि ऐसा क्या हुआ जो इस तरह के आरोप लगे? इसपर एल्विश ने कहा, 'ये नहीं पता कैसे हो गया...मैं उस दिन तो मुंबई में था, न्यूज में देखा कि मेरे ऊपर ऐसे-ऐसे आरोप लगे हैं. तब से बीच में 5 महीने कुछ हुआ नहीं, फिर एक अचानक में देखा आप लोगों ने, आप लोगों ने ही न्यूज बनाई थी.'
इसके बाद एल्विश से कहा गया कि आपके पहले वीडियो आए सांप के साथ, रील्स भी आए और उसके बाद ये आरोप लगे कि रेव पार्टी में सांप के जहर को आपने सप्लाई कराने में मदद की. इसपर एल्विश ने कहा, 'देखो जी..जो वीडियो आप लोग देखते हो वो जो गले में सांप है. वो वीडियो सबको दिखती है लेकिन असल में जो फाजिल पुरिया भाई हैं जिनका गाना है 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' उनका एक और गाना है 32 बोर, अभी भी यूट्यूब पर मिल जाएगा आपको वो...उसपर जाकर देखोगे तो उसमें सांपों के सीन हैं. तो उसी वीडियो का जो व्लॉग बनता है या बीटीएस बोल लो वो तब की शूट है. वो गाने का शूट है जो आप कह रहे हो ये सप्लाई कर दिया वो सप्लाई कर दिया.'
इसके बाद एल्विश से पूछा जाता है कि फेमस होने के बाद अभी तक आपने सेलिब्रिटीज की तरह लाइफ जी लेकिन आरोप लगने के बाद आपकी जिंदगी कैसे बदली? इसपर एल्विश ने कहा, 'जब भी किसी पर बेवजह किसी पर इल्जाम लगता है तो मेंटल पीस खराब होता है, घरवालों का मेंटल पीज भी खराब रहता है, सभी उदास और परेशान रहते हैं. अभी तो काफी चीजें बदल गई हैं, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ सब ठीक होगा. न्यायपालिका फैसला सुनाएगी वो मंजूर होगा.'
एल्विश यादव के पास कितनी कार है?
जब एल्विश यादव से पूछा गया कि आपके रील्स में हमने देखा है कि आपके पास लग्जरी कारें हैं, तो वो कारें कहां हैं अभी? इसपर एल्विश ने कहा, 'नहीं...मेरी एक कार ये खड़ी है, एक प्लॉट पर है. बस दो कारें मेरी अपनी हैं. बाकी दोस्तों की हैं, वीडियो और रील्स के लिए उनका इस्तेमाल कर लेता हूं. मेरे पास अपनी दो ही हैं बस.'
एल्विश यादव ने कितनी पढ़ाई की?
एल्विश से पूछा गया कि पढ़ाई पूरी करनी है या आगे क्या करन है? इसपर एल्विश ने कहा, 'मैं ग्रेजुएट हूं. हंसराज कॉलेज से मैंने ग्रेजुएशन किया है. बीकॉम ऑनर्स मैंने कर रखा है. तो अभी मुझे लगा नहीं कि आगे मुझे पढ़ना चाहिए क्योंकि हो सकता है आगे चलकर मैं नौकरी ना करूं. लेकिन हां मैं अभी कल परसो सोच रहा था कि सीजीएल का एग्जाम देकर देखते हैं कौन सी रैंक आती है, बस यही सब चलता है दिमाग में.'
एल्विश यादव के पिता ने क्या कहा?
एल्विश के पिता राम अवतार यादव से भी एबीपी ने बातचीत की. राम अवतार यादव गुरुग्राम के एक स्कूल में आज भी पढ़ाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि बेटा आपका बिग बॉस ओटीटी का विनर बना तो खुशी हुई होगी, इसपर उनके पिता ने कहा कि पिता के तौर पर खुशी तो होगी ही. इसके बाद उनसे पूछा गया कि अभी जो मुश्किल का दौर चल रहा है तो आपका क्या कहना है?
इसपर एल्विश के पिता ने कहा, 'ये तो जिसने किया है वो ज्यादा बता सकता है. ये बिल्कुल सच्चाई है कि मेरा बेटा इन मामलों में है ही नहीं, मेरा पूरा खानदान दूर-दूर तक इसमें शामिल नहीं है. अब ये सब किसने किया है, क्यों किया है ये तो वही जाने. जितने हम इस मामले से प्रताड़ित हो रहे हैं जिसने ये किया है उसको मैं बद्दुआ देता हूं. मेरे परिवार की बद्दुआएं उसके पीछे रहेंगी हमेशा. मेरी उम्र नहीं है कोर्ट के चक्कर काटने की लेकिन मेरे आंसू उसका पिंड नहीं छोड़ेगी.' एल्विश के पिता ने ये सारी बातें रोते हुए कहीं.
यह भी पढ़ें: 'वीराना' और 'पुरानी हवेली' जैसी डरावनी फिल्में देने वाले गंगू रामसे ने 83 की उम्र में दुुनिया को कहा अलविदा