Youtuber Bindass Kavya: सोशल मीडिया की एक जानी-मानी यूट्यूबर बिंदास काव्या मध्य-प्रदेश के इटारसी में एक ट्रेन में पाई गई हैं. 16 साल की काव्या मां के डांटने पर नाराज होकर घर छोड़कर भाग गई थीं. काव्या के घर छोड़ने पर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था जिसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अब पुलिस ने काव्या को एमपी की एक ट्रोन में घर से करीब 500 किलोमीटर दूर ढूंढ लिया है. परिवार से मिलने के बाद काव्या इमोशनल हो गईं. 


बिंदास काव्या महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं. उनका असली नाम काव्या यादव (Youtuber Kavya Yadav) है. इटारसी जीआरपी के निरीक्षक वीवी टांडिया को भुसावल जीआरपी और कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि औरगांबाद के थाना छावनी इलाके की किशोरी घर से गायब हैं. उनकी तलाश के लिए परिवार ने फोटो देकर जांच-पड़ताल करने की गुहार लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की की फोटो के माध्यम से ट्रेनों में जांच की. 






इस दौरान कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में काव्या मिल गई और उन्हें ट्रेन से उतार दिया गया. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और किशोरी के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर काव्या के माता-पिता रविवार देर रात इटारसी पहुंचे और काव्या को उन्हें सौंप दिया गया है. यहां परिवार से मिलने के बाद काव्या फूट-फूटकर रोने लगीं. मां ने बेटी को गले लगाकार समझाया. फिर मां-बाप काव्या को लेकर घर वापस लौट गए. काव्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 



बिंदास काव्या के यूट्यूब पर 44 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर 10 लाख से लोग फॉलो करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि काव्या माता-पिता की डांट से नाराज थी और इसके बाद चुपके से घर से निकल गई थी. काव्या को पिता ने पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था. फिलहाल वह परिवार के साथ लौट गई हैं. काव्या के मिलने की खबर सुनकर परिवार ने यूट्यूब पर एक व्लॉग भी जारी किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.