YouTuber Devraj Patel Died: 'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से फेम देवराज पटेल की एक्सीडेंट में मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
YouTuber Devraj Patel Died: छत्तीसगढ़ के रहने वाले फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. खबरों के अनुसार देवराज की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
![YouTuber Devraj Patel Died: 'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से फेम देवराज पटेल की एक्सीडेंट में मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा YouTuber Devraj Patel Dil Se Bura Lagta Hai Bhai Meme Fame Dies in road Accident YouTuber Devraj Patel Died: 'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से फेम देवराज पटेल की एक्सीडेंट में मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/b9e0ecc5714fafe9fb47a739532aed521687791906318276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devraj Patel Died: 'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से सोशल मीडिया पर फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल (Devraj Patel) को लेकर एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल सबको हंसाने वाले देवराज पटेल (Devraj Patel Accident) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि देवराज की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने मारी थी देवराज की बाइक को टक्कर
खबरों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब देवराज अपने दोस्त के साथ बाइक पर सावर होकर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रेक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देवराज की मौके पर ही मौत हौ गई और उनका दोस्त इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.
View this post on Instagram
यूट्यूब पर देवराज को करते हैं लाखों लोग फॉलो
देवराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. यूट्यूब पर भी देवराज के लाखों सब्सक्राइबर हैं. जहां वो लोगों को हंसाने के लिए ज्यादातर कॉमेडी वीडियो ही बनाते थे. देवराज की मौत से उनके फैंस सदमे में चले गए हैं. इंटरनेट पर भी हर कोई उनकी मौत पर दुख जता रहा है.
मौत से पहले भी देवराज ने बनाया था वीडियो
बता दें कि देवराज महासमुंद जिले के रहने वाले थे. जो अपनी 'भाई दिल से बुरा लगता है' वीडियो से फेमस हुए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद देवराज से राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की थी. वहीं मौत से पहले भी देवराज ने अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो मौत से करीब चार घंटे पहले का था. जिसमें वो अपने फैंस को बाय कहते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)