Yudhra OTT Release Date: ‘गली बॉय’, ‘गहराइयां’ और ‘खो गए हम कहां’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी की हाल ही में ‘युध्रा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर को कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. वहीं रवि उदयावर द्वारा निर्देशित ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘युध्रा’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है
‘युध्रा’ को ओटीटी पर कहां देखें?
एक्शन से भरपूर ड्रामा, युध्रा ने सिनेमाघरों में आने से पहले दर्शकों के बीच काफी बज क्रिएट कर दिया था. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म 20 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही थी लेकिन सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो के मेंबर्स आज से भारत और दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों में इस एक्शन थ्रिलर को स्ट्रीम कर सकते हैं. प्राइम वीडियो, जो भारत में सबसे पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, ने युध्रा की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग शुरू करने की घोषणा की है.
‘युध्रा’ की क्या है कहानी
इस फिल्म को उसकी रोमांचक कहानी, जबरदस्त एक्शन सीन और टैलेंटेड कास्ट के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तारीफ मिली है. युध्रा में हर मोड़ पर सरप्राइज हैं, और इसकी कहानी में ऐसी एनर्जी है जो लगातार बनाए रखती है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने युध्रा का किरदार निभाया है, जो एक सीक्रेट मिशन पर निकला है ताकी वो एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म कर सके, जिसे फिरोज (राज अर्जुन) और उसका बेटा शफीक (राघव जुयाल) चला रहे हैं. युध्रा अपने मां-बाप की मौत का बदला लेने के लिए फिरोज़ से भिड़ता है, फिल्म में ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान रोमांचित और सीट से बांधे रखता है.
‘युध्रा’ स्टार कास्ट
'युध्रा' में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: कभी बीजेपी को कोसते थे विक्रांत मैसी, अब बदल लिया है पॉलिटिकल व्यू, बताई ये बड़ी वजह