Year Ender 2022: ओटीटी पर इन एक्टर्स ने मारी बाजी, नहीं देखी है इनकी एक्टिंग तो साल खत्म होने से पहले देख लीजिए
The Top Actors Of OTT 2022: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जैन खान से लेकर जितेंद्र कुमार के साथ कुछ और एक्टर्स ने अपनी जबरदस्त अदाएगी से दर्शकों का दिल जीतने में इतनी सी भी कमी को नहीं छोड़ी.
![Year Ender 2022: ओटीटी पर इन एक्टर्स ने मारी बाजी, नहीं देखी है इनकी एक्टिंग तो साल खत्म होने से पहले देख लीजिए Zain Khan To Jitendra Kumar and Others Top Actors Of OTT Platform Year 2022 Watch Full List Year Ender 2022: ओटीटी पर इन एक्टर्स ने मारी बाजी, नहीं देखी है इनकी एक्टिंग तो साल खत्म होने से पहले देख लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/0337ba3b3f25043a674201820529cbe11672147943673462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year Ender 2022: हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई फिल्मों (Films) और वेब सीरीज (Web Series) का दिल खोलकर मजा लिया और इसी के साथ इस साल इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स ने भी भरपूर तरीके से ओटीटी पर अपना जलवा दिखाया. ओटीटी दर्शकों ने उन सभी अभिनेताओं (Actors) के काम की जमकर तारीफ की. अगर आपने भी उन एक्टर्स की काम को मजा नहीं लिया है तो साल खत्म होने से पहले उनकी एक्टिंग (Acting) का जरूर लुत्फ उठाएं.
जैन खान (Zain Khan)
इस साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'मुखबीर - द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' में जैन खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से तहलका मचा दिया. जैन खान के अभिनय ने दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया. जैन के फैंस उनकी 'मुखबीर - द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' को जी 5 पर देख सकते हैं.
अमित साध (Amit Sadh)
अमित साध को काफी बेहतरीन अभिनेता माना जाता है. एक्टर ने इस साल 'ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ 2' और दूसरी थी 'दुरंगा' में अपनी कालजयी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी. अमित साध के काम को उनके फैंस अमेजान प्राइम वीडियो और जी 5 पर देख सकते हैं.
विजय वर्मा (Vijay Varma)
इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' को काफी पसंद किया और इसके साथ इस फिल्म में विजय वर्मा के हस्बेंड के रोल ने खूब वाहवाही बटोरी.
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
पंचायत वन के हिट होने के बाद इसके दूसरे सीजन को इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया और इसमें जितेंद्र कुमार की एक्टिंग ने फैंस का दिल मोह लिया.
रोहित सराफ (Rohit Saraf)
रोहित सराफ ने इस साल उनके हिट सीजन 'मिस्मैच्ड (Mismatched)' के नेक्स्ट सीजन में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रोहित के फैंस उनकी इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
TMKOC: 'जेठालाल' की Real लाइफ पत्नी से मिलिए, खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी हैं फेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)