Sunflower Season 2: सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लॉवर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. साल 2021 में आई इस वेब सीरीज की कहानी बेहद दिलचस्प . जिस मोड़ पर मेकर्स ने सीरीज की कहानी को खत्म किया है, उससे तय था कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी आएगा. 


जल्द आ रहा है सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लावर' का दूसरा सीजन
वहीं अब जी5 ने सनफ्लॉवर के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. सुनील ग्रोवर की ये वेब सरीजी बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. बता दें कि सवफ्लॉवर एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें सुनील ग्रोवर सोनू नाम के एक मासूम से लड़के का रोल प्ले किया था.



फ्री में स्ट्रीम होगा पहला सीजन 
वहीं जिन लोगों ने अभी तक सीजन 1 नहीं देखा है, उनके लिए ZEE5 एक खास तोहफा लेकर आए हैं. दूसरा सीजन रिलीज होने से पहले, सुनील ग्रोवर की इस वेब सीरीज के पहले सीजन को आप फ्री में जी5 पर देख सकते हैं, जो 1 से लेकर 31 जनवरी तक स्ट्रीम कर रहा है.


सनफ्लॉवर के दूसरे सीजन के बारे नें बात करते हुए ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मिस्टर मनीष कलरा ने कहा कि ' नए साल की शुरुआत के साथ 'Sunflower' की वापसी की घोषणा कर हम काफी एक्साइटेड हैं. इस क्राइम कॉमेडी सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. विकास के साथ काम करने का अनुभव भी लाजवाब रहा. वह एक ऐसा डायरेक्टर है, जिन्होंने असाधारण कहानियों देने का अपना एक अलग ही ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है. उम्मीद है कि इस सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा.'


 अब होगा असली कातिल का खुलासा
 विकास बहल के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी सुनील ग्रोवर के साथ रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी अहम किरदारों में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: 'गुलाबी शरारा' से लेकर 'बादल बरसा' तक, जब ये गाने भाषाओं की दीवार लांघकर हुए जबरदस्त हिट, Animal के इस सॉन्ग ने तो तोड़ दिए कई रिकॉर्ड