Ziddi Girls Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज अपनी मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज जिद्दी गर्ल्स का इंट्रेस्टिंग ट्रेलर रिलीज किया है. इस सीरीज में यूथ की दुनिया दिखाई गई है, जिसमें बीते दौर की मीठी यादों के साथ आज के दौर की ताजगी भी देखने को मिलेगी. प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है. 


शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को वसंत नाथ व नेहा वीणा शर्मा ने लिखा है. सीरीज में कॉलेज लाइफ की मस्ती, चैलेंज और इमोशनल उतार-चढ़ाव को उतारने की कोशिश की गई है. 


कैसा है जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर?
सीरीज के ट्रेलर में मैटिल्डा हाउस यानी एमएच कॉलेज की दुनिया दिखती है. जहां एक नई बेखौफ जनरेशन कदम रखी है और यहां की परंपराओं को बदलने की कोशिश करती दिखती हैं. इस विद्रोही इमोशन के साथ वो सत्ता को चुनौती देने और परेशानियों से लड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही, भविष्य के बारे में भी सोच रही है.


इस ट्रेलर में तनाव के साथ हंसी के पल भी देखने को मिले हैं यानी सीरीज देखने में मजा आने वाला है. साथ ही, दोस्ती की कहानी भी देखने को मिली है.



कब स्ट्रीम होगी जिद्दी गर्ल्सय़
अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली के साथ-साथ मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे एक्टर्स की ये सीरीज 27 फरवरी को हिंदी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है. इसे इंडिया समेत 240 देशों के दर्शक इंजॉय कर पाएंगे. 


डायरेक्टर शोनाली बोस ने कहा है, 'जिद्दी गर्ल्स सिर्फ एक और कॉलेज ड्रामा नहीं है। यह आज के दौर की युवा महिलाओं के जीवन की एक सच्ची, बिना किसी बनावट की झलक है.' तो तैयार हो जाइए ओटीटी पर नई सीरीज इंजॉय करने के लिए.


और पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र सायबर सेल ने भेजा दूसरा समन, 24 फरवरी को देना होगा बयान