Zoya Akhtar से लेकर ये दिग्गज डायरेक्टर भी ओटीटी पर दिखा चुके हैं अपना भौकाल, ये रही लिस्ट
OTT Best Directors: फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार डायरेक्शन से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली जोया अख्तर के साथ ये बेहतरीन डायरेक्टर्स भी ओटीटी पर भी अपना जादू दिखा चुके हैं.
Top Director Of OTT Platform: 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)' जैसी शानदार फिल्म का डाएरेक्शन करने वाली जोया अख्तर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) की बहुत ही दिग्गज डायरेक्टर मानी जाती हैं. फिल्मी पर्दे पर अपने काम से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकीं जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना भौकाल दिखा चुकी हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जोया अख्तर के अलावा कई और दिग्गज फिल्म डायरेक्टर भी अपने जबरदस्त डायरेक्शन का कमाल दिखा चुके हैं.
जोया अख्तर (Zoya Akhtar)
अपने बेहतरीन डायरेक्शन की आर्ट से फैंस के दिलों पर राज करने वाली जोया अख्तर बॉलीवुड के अलावा ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं. जोया ने ओटीटी के लिए 'लस्ट स्टोरी' के भूमि पेडनेकर वाले एपिसोड का डायरेक्शन करने के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मेड इन हेवन' की भी डायरेक्टर रह चुकी हैं.
अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia)
'शूटआउट एट लोखंडवाला' जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले अपूर्व लाखिया भी ओटीटी पर धमाल मचा चुके हैं. डायरेक्टर ने वूट पर रिलीज हुई 'क्रैक़डाउन' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. अपूर्व लाखिया ने अपने शानदार काम से दर्शकों का दिल जीत लिया.
प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar)
ओटीटी पर काम दिखाने वाले फिल्म डायरेक्टर्स में प्रदीप सरकार का नाम भी शामिल है. प्रदीप 'कोल्ड लस्सी' और 'चिकन मसाला' जैसे शोज बनाकर अपने फैंस का दिल खुश कर चुके हैं. फैंस उनके इन शोज को ऑल्ट बालाजी और जी 5 पर देख सकते हैं.
केन घोष (Ken Ghosh)
बॉलीवुड के चर्चित फिल्मकार केन घोष भी ओटीटी पर अपना भौकाल दिखा चुके हैं. डायरेक्टर ने अपनी वेब सीरीज 'देव डीडी' के जरिए एक ऐसी औरत की स्टोरी को दिखाया जो रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश करती हुई नजर आती है. फैंस इस शानदार सीरीज का मजा जी 5 और ऑल्ट बालाजी पर ले सकते हैं.
दीपा मेहता (Deepa Mehta)
'वॉटर (Water)' जैसी जबरदस्त फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता ने ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए 'लीला (Leila)' बनाई और जिसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया है.
OTT का न्यू ईयर गिफ्ट! 'ऊंचाई' से लेकर 'सलाम वेंकी' तक... घर बैठे Zee 5 पर देखें ये शानदार फिल्में