(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Prime पर आई अपनी फिल्म Sarpatta Parambarai को लेकर Ranjith ने कहा- ये मेरा अब तक का सबसे मजबूत काम
साउथ निर्माता पा. रंजीत (Pa Ranjith) का कहना है कि अमेजन प्राइम पर आई फिल्म सरपट्टा परंबराई (Sarpatta Parambarai) उनका अब तक का सबसे मजबूत काम है और इसके बारे में उन्हें पूरा भरोसा है.
Pa Ranjith on Sarpatta Parambarai: फिल्म निर्माता पा. रंजीत (Pa Ranjith) की बॉक्सिंग बेस्ड नाटक सरपत्ता परंबराई (Sarpatta Parambarai) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हो चुकी है. वहीं, हाल ही में पा. रंजीत ने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वो इस फिल्म को लेकर क्यों इतने कॉन्फिडेंट हैं. रंजीत को लगता है कि ये फिल्म उनका अब तक का सबसे मजबूत काम है और इसके बारे में उन्हें पूरा भरोसा है. रंजीत ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कई रोचक जानकारी दीं.
इंटरव्यू में रंजीत ने कहा कि उन्हें साल 2012 में फिल्म अट्टाकथी पर काम करते हुए सरपट्टा परंबराई का आइडिया आया था. उन्होंने कहा, 'जब मैं अट्टाकथी बना रहा था, मैंने इस विषय के बारे में सोचा. तब मेरा विचार इसे अपनी दूसरी फिल्म के रूप में बनाने का थी. लेकिन मैं इसे तब कई कारणों से नहीं बना सका. जब मैं मद्रास बना रहा था, तब मुझे पता चला कि वहां बॉक्सिंग और फ़ुटबॉल दो सबसे लोकप्रिय खेल हैं. मुझे आश्चर्य होने लगा कि इस क्षेत्र में मुक्केबाजी इतनी लोकप्रिय क्यों है. तभी से मैं इस खेल की लोकप्रियता और इसके इतिहास पर एक फिल्म बनाना चाहता था.
View this post on Instagram
इसके अलावा रंजीत ने कहा कि वो उत्तरी मद्रास से जुड़ी रूढ़िवादिता को तोड़ना चाहते थे और इसके लिए सिनेमा से बेहतर भला क्या हो सकता है. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि उत्तरी मद्रास में बॉक्सिंग संस्कृति के बारे में एक फिल्म बनाना बहुत अच्छा होगा. यह स्टीरियोटाइप को तोड़ने में भी मदद करेगा. सरपट्टा परंबराई की कहानी 1970 के दशक की है. मुझे पीरियड सेटअप पसंद आया.' वहीं, रंजीत को भरोसा है कि 22 जुलाई को अमेजन प्राइम पर प्रीमियर होने के बाद उनकी फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. इस फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत है. साथ ही इसमें आर्य, पसुपति, अनुपमा कुमार और संचना नटराजन लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः